मुरादाबाद : शिवालयों में हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजा वातावरण
सावन के सातवें सोमवार को शिवभक्तों ने मंदिरों में किया जलाभिषेक
मुरादाबाद , अमृत विचार। सोमवार तड़के से ही शिवालयों में हर हर महादेव के जयकारों से वातावरण गूंजना शुरु हो गया। सावन के सातवें सोमवार को शिवभक्तों ने मंदिरों में हरिद्वार व बृजघाट से जल लाकर मंदिरों में जलाभिषेक करके विश्व में सुख शांति की कामना की। शिवालयों में सुबह से शिवलिंग पर जल चढ़ाने को भक्तों की लंबी लाइन देखने को मिली।
महानगर के चौरासी घंटा मंदिर, ढाप वाला मंदिर, शिवशक्ति मंदिर, हरथला शिवमंदिर सहित अन्य मंदिरों में पहुंचकर शिवभक्तों ने जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की। फूल, बेलपत्र, फल आदि चढ़ाकर अपने आराध्य देव से मनोकामना पूरी करने की। भोले की आराधना कर सुख समृद्धि और लोक कल्याण की कामना की। वहीं अन्य भक्तों ने बाबा भोले का दूध से जलाभिषेक कर व्रत रखा।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद: नर्सिंग होम में प्रसव के दौरान महिला की मौत, हंगामा
