एसजीपीजीआई: तीज पर्व पर कविता पाठ से डॉक्टर ने बांधा समां
लखनऊ, अमृत विचार। संजय गांधी पीजीआई (एसजीपीजीआई) के हॉबी सेंटर में 19 अगस्त को फैकल्टी क्लब ने तीज का पर्व उत्साह व उमंग के साथ मनाया। इस अवसर पर एसजीपीजीआई की महिला चिकित्सकों व संस्थान की अन्य महिलाओं ने नृत्य, गायन और कविता पाठ कर के समाँ बांध दिया। फ़ैकल्टी क्लब द्वारा कुछ गेम्स भी कराए गए।
वही इस दौरान प्रश्नोत्तरी का कार्यक्रम भी हुआ । इन प्रतिभागिता में जीतने वाले विजेताओं को उपहार दिये गये। तीज क्वीन की घोषणा के साथ संध्या का समापन हुआ। कार्यक्रम के अंत में डॉ प्रवीणा धीमन ने केक काटा। मेहंदी, झूलो और बेहतरीन व्यंजनों से सजी ये शाम सभी के लिए यादगार बन गई।
यह भी पढ़ें:-‘नाग पंचमी’ के पर्व पर मुख्यमंत्री योगी ने प्रदेशवासियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
