बरेली: महिला को बदनाम करने के लिए भेजे अश्लील मेसेज, रिपोर्ट दर्ज
बरेली, अमृत विचार। फेसबुक पर एक लड़की के नाम से फर्जी आईडी बनाकर शोहदा एक व्यक्ति की पत्नी और भाभी के मेसेंजर पर अश्लील संदेश भेज रहा है। एसएसपी के आदेश पर बारादरी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
रोहली टोला में रहने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने फेसबुक पर एक युवती के नाम से फर्जी आईडी बनाई है। इसके मेसेंजर से वह उनकी पत्नी और भाभी के मेसेंजर पर अश्लील मेसेज भेजकर परेशान कर रहा है। पीड़ित ने बताया कि आरोपी उनकी पत्नी और परिवार को बदनाम करने की कोशिश कर रहा है। एसएसपी के निर्देश पर बारादरी पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढे़ं- बरेली: शीशगढ़ विवाद के बाद पुलिस का एक्शन...32 लोगों को भेजा जेल, बाकियों की तलाश
