CTET 2023: सीटेट में बाल विकास व मनोविज्ञान के प्रश्नों में उलझे परीक्षार्थी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

सीबएसई के पर्यवेक्षकों की निगरानी में हुई परीक्षा

प्रतापगढ़। जनपद के 31 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीटीईटी) सकुशल संपन्न हो गया। परीक्षा में पहली पाली में प्राइमरी स्तर की परीक्षा तथा दूसरी पाली में जूनियर स्तर की परीक्षा कराई गई। सीबीएसई के पर्यवेक्षकों की निगरानी में परीक्षा हुई। प्राइमरी स्तर की परीक्षा में जहां बालविकास एवं शिक्षण विधियों के प्रश्नों ने परीक्षार्थियों को उलझाया वहीं जूनियर स्तर की परीक्षा में मनोविज्ञान के प्रश्नों पर परीक्षार्थी चकराये। दोनों पाली में कुल 2789 परीक्षार्थियों ने मैदान छोड़ दिया।

पहली पाली में प्राइमरी स्तर की परीक्षा में 14329 परीक्षार्थियों में से 1431 अनुपस्थित रहे तथा 12898 ने परीक्षा दी। दूसरी पाली में जूनियर स्तर की परीक्षा में पंजीकृत 13553 परीक्षार्थियों में से 1358 अनुपस्थित रहे,12215 ने परीक्षा दी। सभी परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बल तैनात किया गया था। परीक्षा के पूर्व परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड व पहचान पत्र देखने के बाद परीक्षा में प्रवेश दिया गया।

संस्कार ग्लोबल स्कूल टेउंगा की केंद्र व्यवस्थापक उमा सिंह ने बताया कि सभी कक्ष निरीक्षकों ने बहुत लगन से नकल विहीन एवं शुचिता पूर्ण ढंग से परीक्षा संपन्न कराई। सिटी कोआर्डिनेटर न्यू एंजिल्स सीनियर सेकेंड्री स्कूल के प्रिंसिपल बीके सोनी परीक्षा सुचारु रूप से संपन्न कराई गई। हर केंद्र पर एक आब्जर्वर व सीबीएसई की छह सदस्यीय टीम लगी रही।

यह भी पढ़ें:-Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने किया न्यायिक अधिकारियों का स्थानांतरण, देखें सूची

संबंधित समाचार