नैनीताल: पोल को छूने से लगा करंट, शिक्षक की हुई मौत 

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

भीमताल, अमृत विचार। शनिवार देर शाम एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई।  युवक का नाम गौरव पुरोहित (33) पुत्र बृजमोहन निवासी पीरुमदारा रामनगर बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि वो पेशे से एक शिक्षक थे और ओखलकांडा में तैनात थे। इन दिनों ट्रेनिंग के लिए भीमताल स्थित डायट में आए थे।

शनिवार को वो अपने तीन शिक्षक साथियों के साथ गोरखपुर चौराहे पहुंचे थे। एसआई अरुण राणा ने बताया कि सभी ने वहां एक रेस्टोरेंट में खाना खाया। इसके बाद गौरव पुरोहित और अन्य दोस्त सड़क पर पहुंचे। सड़क किनारे स्थित एक पोल में हाथ लगने से गौरव को करंट लग गया। करंट लगते ही गौरव अचेत हो गए। 

स्थानीय लोगों की सूचना पर साथी उन्हें भीमताल सीएचसी लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने गौरव को मृत घोषित कर दिया। एसआई अरुण राणा ने बताया कि दोस्तों ने बताया कि वे भीमताल डायट में ट्रेनिंग में आए हुए हैं। पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है। इकलौते बेटे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। शिक्षक अपने पीछे दो बच्चों का परिवार छोड़ गए।

यह भी पढ़ें: Uttarakhand Weather: इन तीन जिलों में भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट