बाराबंकी : भूमि पर कब्जे को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री के बेटे को मिली धमकी, केस दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

बाराबंकी, अमृत विचार। पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय बेनी प्रसाद वर्मा के बेटे को अपनी ही कृषि भूमि पर दबंग खेती करने नहीं दे रहे हैं। लगातार मिल रही धमकी और विवाद की संभावना जताते हुए पूर्व मंत्री के बेटे ऋषि वर्मा ने सतरिख पुलिस से शिकायत की है। इस पर पुलिस ने पिता पुत्र भाई और पत्नी समेत 10-12 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया है ।

बदोसराय थाना क्षेत्र के सिरौली गौसपुर निवासी ऋषि वर्मा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी तीर गांव में गाटा संख्या 1700 बी और 1709 बी की करीब 13 बीघे कृषि भूमि है। इसकी पैमाइश नायब तहसीलदार की टीम के साथ कानूनगो और क्षेत्रीय लेखपाल के द्वारा दो दिन पूर्व कराकर कब्जा दिलाया गया। उसके बाद सतरिख थाना क्षेत्र के ही बसुखेड़ा निवासी दबंग दिनेश यादव अपने भाई मुलायम यादव पिता बंसी लाल यादव और पत्नी के अलावा 10-12 अज्ञात लोगों के साथ भूमि पर कब्जा करने और जोतने बोने मैं अवरोध उत्पन्न कर रहे हैं। उनके द्वारा लगातार धमकी दी जा रही है वही यह लोग विवाद करने पर आमादा हैं। ऐसे में कृषि भूमि पर जुताई बुवाई नहीं हो पा रही है। प्रभारी निरीक्षक नारद मुनि ने बताया की केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें -बाराबंकी- गोंडा हाईवे पर पलटा केमिकल भरा टैंकर, लगी आग - 4 घंटे बंद रहा ट्रैफिक

संबंधित समाचार