काशीपुर: चोरी की तीन बाइकों के साथ दो युवक गिरफ्तार
काशीपुर, अमृत विचार। कोतवाली पुलिस ने दो बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने चोरी की तीन बाइक बरामद की। आरोपियों पर पूर्व में भी बाइक चोरी के छह मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
शनिवार को मामले का खुलासा करते हुए सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि कोतवाली पुलिस ने नौ गजा कब्रिस्तान पुलिस के पास से बाइक सवार दो संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में युवकों ने बताया कि वह बाइक को चोरी कर बेचने जा रहे थे। आरोपियों ने अपना नाम मलखान सैनी तथा रोहित चौहान निवासी कुमाऊं कॉलोनी कचनाल गाजी बताया।
उनकी निशानदेही पर कब्रिस्तान के पास झाड़ियों में छिपा कर खड़ी की गई दो अन्य बाइक भी पुलिस ने बरादम की हैं। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, एसआई नवीन बुधानी, एसआई चित्रगुप्त, कांस्टेबल प्रेम कनवाल, सुरेंद्र सिंह, गिरीश मठवाल शामिल रहे।
