यादव समाज का अहित चाहती है सपा: बोले पूर्व विधायक शिवप्रसाद- ‘सैफई परिवार’ ने पूरे प्रदेश को बर्बाद कर दिया
लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) पर परिवारवाद को बढ़ावा देने और यादव समाज का अहित करने का गंभीर आरोप लगाते हुये बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के पूर्व विधायक शिवप्रसाद यादव ने शनिवार को अपनी नई सर्वजन सुखाय पार्टी के गठन का ऐलान किया। लखनऊ के प्रेस क्लब में एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि ‘सैफई परिवार’ ने पूरे प्रदेश को बर्बाद कर दिया है। सपा के लोगो ने सत्ता में आकर यादवों को बर्बाद करने का काम किया है।
इस परिवार ने अपने परिवार को ही सिर्फ आगे बढ़ाया है। यह लोग अपना गोत्र बढ़ाना चाहते है दूसरे यादव परिवार को बर्बाद करना चाहते है। उनके शासन काल में किए गए कार्यों की वजह से अन्य बिरादरी के लोग भी पूरी यादव बिरादरी के प्रति नफरत व घराना का भाव रखने लगे है।
शिव प्रसाद ने कहा कि सपा के लोग कानून व्यवस्था की बात करते है, इनके समय में इनके मंत्री के गनर को कोर्ट में दिनदहाड़े गोली मार दी गई जिसको अभी तक न्याय नहीं मिला। सैफई परिवार ने यादव को कभी सम्मान नही दिया, सत्ता जब जब इनकी सत्ता रही तब तब उतनी ज्यादा हत्या यादवों की हुई।
उन्होने कहा कि सर्वजन सुखाय पार्टी गोत्रवाद, जातिवाद परिवारवाद, धार्मिक उन्माद से दूर रहकर सर्वजन सुखाय के आधार पर मानवतावादी राष्ट्रवाद की अवधारणा पर कार्य करेगी। पार्टी 2024 के लोकसभा चुनाव में लगभग सात सीटों अपने उम्मीदवारों को उतारेगी और राष्ट्रवाद के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी।
ये भी पढ़ें -लखनऊ : योगी सरकार का सख्त निर्देश - प्रमोशन के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों को देना होगा संपत्ति का ब्यौरा