घूमने का बना रहे प्लान?, ये हैं 4 बेस्ट जगह
अगर आप इन दिनों कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो हम आप को ट्रिप के लिए कुछ बेहतर ऑप्शन बताएंगे। जहां आप अपने दोस्तों के साथ घूमने जा सकते है।
1. मनाली
इन दिनों लोग लेह-लद्दाख की रोड ट्रिप पर जाना काफी पसंद कर रहे है। यहां पर देश ही नहीं बल्कि विदेशी लोग भी मनाली से लेह रोड ट्रिप को एंजॉय करने के लिए आते हैं। वहीं मनाली से लेह का रास्ता करीब 400 किमी है।
2. भुज से धोलावीरा
अगर आप अपने दोस्तों के साथ कहीं रोड ट्रिप पर जाना चाहते है। तो भुज से धोलावीरा का रास्ता आप के लिए बेहतर विकल्प हो सकता है। सबसे पहले आप किसी भी साधन से कच्छ पहुंचे और फिर भुज पहुंचकर धोलावीरा के लिए निकलें।
3. मुंबई टू गोवा
ट्रिप के लिए आप दोस्तों के साथ मुंबई टू गोवा भी जा सकते हैं। ये रोड ट्रिप एक यादगार ट्रिप हो सकती है। ये रास्ते आपको बेहद खूबसूरत लगेंगे. यहां झरने, छोटे-छोटे पहाड़ का आप आनंद उठा सकते हैं।
4. शिमला से काजा
शिमला बेहद खूबसूरत जगहों में से एक है. यहां पहुंचकर आप दोस्तों संग एडवेंचर ट्राई कर सकते हैं। यहा आप को रास्ते में किनारे-किनारे नदी और पहाड़ के बीच से निकलने का मौका मिलेगा।
ये भी पढे़ं- बारिश के मौसम में डल हो गई है स्किन, अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, फेस पर आएगा गजब का निखार
