लखनऊ : लोहिया संस्थान में नहीं सुधर रही व्यवस्था, अभी तक नहीं मिला वेतन, कर्ज लेकर घर चलाने को मजबूर सुरक्षाकर्मी

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार। ढेरों कवायदों का दावा फिर भी व्यवस्था जस की तस, जी हां यह हालत है राजधानी स्थित डॉ.राम मनोहर लोहिया संस्थान के। एक बार फिर लोहिया संस्थान में तैनात सुरक्षाकर्मियों की सैलरी अभी तक नहीं आई है। वहीं लोहिया संस्थान प्रशाासन का दावा है कि आज सभी गार्डों को वेतन दे दिया जायेगा।

दरअसल, लोहिया संस्थान में आउटसोर्सिंग के तहत तैनात कर्मचारियों को अक्सर वेतन के लिए चक्कर काटना पड़ता है। इसबार भी सुरक्षाकर्मियों को 18 अगस्त की तारीख बीत जाने के बाद भी वेतन नहीं मिल पाया है। जिससे सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रहे गार्डों के सामने घर चलाने का संकट खड़ा हो गया है। यह हाल तब है जब शासन ने सख्त निर्देश दिए है कि हर माह की 7 तारीख तक आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का वेतन भुगतान कर दिया जाये। ऐसा न करने पर 18 प्रतिशत ब्याज सहित भुगतान करना होगा। आरोप है कि पिछले एक वर्ष में कई बार ऐसा हुआ कि वेतन 15 तारीख से पहले नहीं आया है। इस बार तो हद हो गई स्वतंत्रता दिवस बीतने के बाद भी सुरक्षाकर्मियों को वेतन नहीं मिला।

लोहिया संस्थान में व्यवस्था सुधरने की बजाय और बिगड़ती जा रही है। पीड़ित सुरक्षाकर्मियों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया है कि अक्सर हमलोगों का पैसा समय पर नहीं मिलता। पिछली बार तो बिना बताये ही पैसा काट लिया था। वेतन से कटा पैसा भी अभी तक नहीं मिल पाया है। वहीं कई सुरक्षाकर्मियों ऐसे भी हैं जिन्हें घर चलाने के लिए कर्ज तक लेना पड़ गया है।

यह भी पढ़ें : IND vs IRE : भारत की निगाहें T20 Series जीतने पर, क्रीज पर अधिक समय बिताना चाहेंगे बल्लेबाज

संबंधित समाचार