बरेली: स्मार्ट मीटर बने मुसीबत, बिल जमा होने के बाद भी नहीं शुरू हो रही सप्लाई
समस्या के समाधान के लिए लोग काट रहे विद्युत उपकेंद्र के चक्कर मगर नहीं हो रही सुनवाई
बरेली, अमृत विचार। स्मार्ट मीटर लोगाें के मुसीबत बन गए हैं। बिल जमा करने के बाद भी स्मार्ट मीटर से कई-कई दिनों तक सप्लाई शुरू नहीं हो रही है। लोग समस्या के समाधान के विद्युत उपकेंद्र के चक्कर काट रहे हैं लेकिन वहां से भी कर्मचारी बहानेबाजी करके उन्हें टरका दे रहे हैं। अब लोग मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर इस समस्या से निजात की गुहार लगा रहे हैं।
बिजली चोरी रोकने और समय से बिल जमा हो सकें, इसके लिए शहर के प्रथम और तृतीय खंड में 51 हजार स्मार्ट मीटर लगाए गए थे। इन मीटरों में तकनीकी खामी सामने आने पर इन्हें लगाने पर रोक लगा दी गई थी लेकिन जिन लोगों के यहां ये मीटर लगे हैं अब ये उनके लिए मुसीबत बन गए हैं।
मीटर अचानक ही सप्लाई बंद कर दे रहे हैं। इसके अलावा बिल जमा करने के बाद भी सप्लाई शुरू नहीं हो रही। इन समस्याओं के समाधान के लिए लोग पावर कारपोरेशन के अफसरों के चक्कर काट रहे हैं लेकिन वहां से भी मायूस होकर लौट रहे हैं। ऐसे में लोग मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की इस समस्या से निजात की गुहार लगा रहे हैं।
पुराना शहर के नवादा शेखान में पकड़िया नाथ मंदिर के पास के रहने वाली शकुंतला देवी ने बताया एक सप्ताह से ज्यादा हो गया है। स्मार्ट मीटर चलते-चलते बंद हो गया। इसके चलते घर की बिजली सप्लाई बंद है। इसके अलावा लो और हाई वोल्टेज की समस्या भी बनी हुई है।
एक हफ्ते से ज्यादा हो चुका है। लो और हाई वोल्टेज की समस्या बनी हुई है। अधिकारियों के चक्कर काटते हुए थक गए है लेकिन समस्या का समाधान नहीं कराया जा रहा है--- बिनती, नवादा शेखान।
भीषण गर्मी में बिजली कटौती की समस्या की सबसे बड़ी वजह स्मार्ट मीटर बना हुआ है। बिल जमा करने के बाद भी बिजली सप्लाई शुरु नहीं हो पाती है---बॉबी, नवादा शेखान।
जब से स्मार्ट मीटर लगा है तब से बिल में बढ़ोतरी हो गई है। अगर कभी कोई फाल्ट हो जाए तो ठीक करने के लिए भी कोई जल्दी नहीं आता है--- संजय, नवादा शेखान।
तेज वोल्टेज के चलते 19 स्मार्ट मीटर फुंक गए थे। शिकायत मिलने पर उन्हें ठीक करा दिया गया था। अगर किसी उपभोक्ता की बिल जमा करने के बाद भी सप्लाई शुरु नहीं होती तो उसे सिस्टम से ठीक करा दिया जाता है--- विकास सिंघल, अधीक्षण अभियंता।
यह भी पढ़ें- Bareilly: ट्रेन से कटकर युवक गई जान, परिवार में मचा कोहराम
