मुरादाबाद: कांवड़ यात्रा के बाद हटेगा काशीपुर तिराहे से जामा मस्जिद तक अतिक्रमण
उद्यमियों की समस्याओं को प्राथमिकता पर निस्तारित करें, जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु की बैठक
मुरादाबाद, अमृत विचार। जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बंधु की बैठक शुक्रवार को हुई। जिलाधिकारी ने उद्यमियों की समस्याओं को प्राथमिकता पर निस्तारित करने का निर्देश दिया।
बैठक में वार्ड नंबर 4 में एसएस पावर फर्म से पश्चिमाचंल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड तक हाटमिक्स द्वारा सड़क और आरसीसी नाले का निर्माण कराने के बारे में नगर निगम के अधिकारी ने बताया कि 28 अगस्त को निविदा खोली जाएगी। काशीपुर तिराहे से जामा मस्जिद तक कांवड़ के चलते अतिक्रमण नहीं हट पा रहा है इसके बाद हटाया जाएगा।
दिल्ली रोड पर सर्किट हाउस के सामने निर्यात नगर में एक तरफ की सड़क को ठीक कराने के सवाल पर निगम की ओर से बताया गया कि इसकी निविदा 15वें वित्त आयोग निधि से 30 अगस्त को आमंत्रित की जाएगी। दिल्ली रोड पर आकांक्षा मारुति शोरूम के पास गड्ढा भराने की निविदा भी 28 अगस्त को होने की जानकारी दी गई। रामगंगा विहार सोनकपुर के आसपास के क्षेत्र में सीवर लाइन का कार्य धीमी गति से होने से नागरिकों की समस्या पर जिलाधिकारी ने नगर निगम और जल निगम को प्राथमिकता से कार्य पूरा कराने के लिए कहा।
मोहल्ला कटार शहीद स्थित गलशहीद कारखाने से डॉ. अजीम की गली तक पानी की पाइप लाइन डालने के बारे में बताया गया कि कार्य जल्द पूरा होगा। वीरपुर औद्योगिक क्षेत्र की सड़कों की हालत ठीक कराने के लिए जिलाधिकारी ने नगर निगम के अधिकारी को निर्देश दिया। मेसर्स परंपरा एलीट ग्राम मनोहरपुर निकट बाल विद्या मंदिर स्कूल दिल्ली रोड की एमडीए द्वारा सड़क, पथ प्रकाश और जलनिकासी समस्या को जल्द ठीक कराने के लिए कहा।
उद्यमियों ने जिलाधिकारी से कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में लाइट न काटी जाए। कम से कम शटडाउन लिया जाए। इस पर जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारी से कहा कि इस क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित न की जाए। बैठक में संयुक्त आयुक्त उद्योग योगेश कुमार, एलडीएम विशाल दीक्षित, डिप्टी कमिश्नर जीएसटी सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : '2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के सामने विपक्ष की कोई चुनौती नहीं'
