रुद्रपुर: एएनटीएफ-पंतनगर पुलिस ने दो स्मैक तस्कर दबोचे 

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

बाइक सहित 68.90 ग्राम स्मैक की बरामद

रुद्रपुर, अमृत विचार। एसओजी की एएनटीएफ और थाना पंतनगर की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार कर उन के कब्जे से भारी मात्रा में स्मैक बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। 

शुक्रवार को खुलासा करते हुए एसपी सिटी मनोज कत्याल, सीओ सदर अनुषा बडोला और सीओ पंतनगर तपेश कुमार ने बताया कि 17 अगस्त की शाम को एसओजी की एएनटीएफ और पंतनगर थाना पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ संयुक्त अभियान चलाया और सिडकुल स्थित ईएसआईसी अस्पताल मार्ग पर चेकिंग अभियान संचालित किया।

इसी दौरान सूचना मिली कि खाली पड़े मैदान के समीप दो युवक संदिग्ध अवस्था में घूम रहे हैं। जिस पर टीम ने घेराबंदी कर दो युवकों को दबोच लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम महेद्र सिंह उर्फ नन्हे निवासी वार्ड-सात आजादनगर और अरविंद कुमार निवासी शरीफ नगर इटोवा देवरिया बरेली बताया। पुलिस ने उनके कब्जे से 68.90 ग्राम स्मैक बरामद की।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह बरेली, रामपुर सहित यूपी से स्मैक की खेप मंगवा कर यहां महंगे दामों पर बेचते हैं। बताया कि स्मैक के धंधे में उसकी मां और बहन भी सहयोग करती है। जब पुलिस ने आरोपियों को अपराधिक इतिहास खंगला तो आरोपी महेंद्र के खिलाफ रुद्रपुर व थाना ट्रांजिटकैप में चार और आरोपी अरविंद कुमार पर दो मुकदमे पंजीकृत पाए गए।

 

 

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

अटल जयंती पर PM मोदी राष्ट्र को समर्पित करेंगे ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’: योगी ने तैयारियों की समीक्षा, 2 लाख लोगों की भीड़ के लिए पुख्ता इंतजाम के निर्देश
25 दिसंबर को लखनऊ में मोदी का मेगा शो: राष्ट्र प्रेरणा स्थल लोकार्पण पर जुटेंगे लाखों लोग, अटल जयंती बनेगी भव्य जनसंपर्क अभियान
मदरसा फर्जी नियुक्ति कांड: पुलिस दे रही आरोपियों की तलाश में दबिश, जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारी व कर्मचारी रडार पर
लखनऊ, कन्नौज, इटावा और वाराणसी में मिलिट्री स्कूल खोले जाने चाहिए : अखिलेश यादव
वाराणसी रेंज में पहली बार शुरू हुई व्हाट्सएप ‘बॉट’ सेवा, अब गुमनाम तरीके से दें अपराध की खबर