अयोध्या : शाहबाजपुर में विधायक ने किया हर घर जल योजना का शुभारंभ 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

251.77 लाख आयेगी लागत, 35 सौ लोग होगें लाभान्वित 

रुदौली/शुजागंज, अयोध्या, अमृत विचार। रुदौली तहसील के शाहबाजपुर गांव में शुक्रवार को 251.77 लाख की लागत से हर घर जल पहुंचाने की राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल योजना का शुभारंभ रूदौली विधायक राम चन्द्र यादव ने किया। 
  
विधायक ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार बिना किसी भेदभाव के प्रत्येक घर तक पीने का शुद्ध पानी पहुँचाने का कार्य कर रही है। उन्होंने लोगों से पानी का दुरुपयोग न करने की अपील की। उन्होंने कहा कि रुदौली के चहुंमुखी विकास में यह योजना मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने बताया कि निरंतर पूरा क्षेत्र विकास योजनाओं से आच्छादित किया जा रहा है। कार्यक्रम में अधिशाषी अभियंता जल निगम ने बताया कि इस टंकी से 12 किलोमीटर की परिधि में लगभग 3500 जनता को शुद्ध पेयजल मिल सकेगा। 

उन्होंने कहा कि कुल 509 घरों तक नल कनेक्शन से जोड़ा गया है। इस अवसर पर सरकारी व गैरसरकारी स्कूल के बच्चों के लिए एक्सपोजर कैम्प भी आयोजित किया गया। जिसमें बच्चों को जल संरक्षण, भूजल उपचार, ग्रे वाटर उपचार, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट व संबधित मुद्दों पर जानकारी दी गई। इस अवसर पर एसडीएम अंशुमान सिंह, तहसीलदार, बीडीओ अखिलेश गुप्ता समेत तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें -UP Congress News : प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का बड़ा बयान - अमेठी से चुनाव लड़ेंगे राहुल गांधी

संबंधित समाचार