मुरादाबाद : डेंगू को देखते हुए चिकित्सक रहें सतर्क, केंद्रों पर पर्याप्त दवा रखें...डीएम ने दिए निर्देश
चिकित्सा व परिवार कल्याण, स्वास्थ्य विभाग की जिला समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने दिए निर्देश
बैठक में बोलते अपर मुख्य सचिव दुग्ध विकास डॉ. रजनीश दुबे, साथ में डीएम।
मुरादाबाद, अमृत विचार। जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि इन दिनों डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए चिकित्सक सतर्क रहें। सरकारी अस्पतालों में मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा दी जाए। अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों पर पर्याप्त दवा की उपलब्धता सुनिश्चित हो।
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में चिकित्सा व परिवार कल्याण, स्वास्थ्य विभाग की जिला स्वास्थ्य समिति, जिला आडिट कमेटी, पीसीपीएनडीटी की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने लक्ष्य के अनुरुप प्रगति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रगति में डिलारी, ठाकुरद्वारा की स्थिति खराब होने पर नाराजगी जताई। वहां के प्रभारी चिकित्साधिकारी को स्थिति में सुधार लाने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल सहित सभी चिकित्सालयों में दवा की उपलब्धता बनाए रखने के लिए कहा। मंडल के अन्य जिलों की तुलना में स्थिति में सुधार लाने के लिए निर्देश दिया। जिले में प्रसव की स्थिति खराब रही। इसे ठीक करने के लिए कहा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में मंडल में तीसरे स्थान पर रहने पर सुधार के लिए कहा।
ज
ननी सुरक्षा योजना में सरकारी चिकित्सालयों में 8.98 प्रतिशत संस्थागत प्रसव होने पर जिलाधिकारी नाराज हुए। कहा यह दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रभारी चिकित्साधिकारी इस पर ध्यान दें अन्यथा कार्रवाई होगी। जननी सुरक्षा योजना में लाभार्थी को भुगतान की स्थिति खराब होने पर इसमें सुधार करने और तत्काल भुगतान करने के लिए कहा। आशाओं का भुगतान भी शत प्रतिशत करने का निर्देश उन्होंने दिया।
ई-कवच के तहत डेटा फीडिंग की प्रगति को समय से बढ़ाने, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों के गुणवत्तापरक संचालन, एम्बुलेंस सेवाओं और प्रशिक्षण कार्यक्रमों को गुणवत्ता के अनुरुप संचालित करने का निर्देश दिया। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. कुलदीप सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. विश्राम सिंह, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजीव कुमार बेलवाल, जिला अस्पताल के डॉ. राजेन्द्र कुमार, डॉ. निर्मला पाठक, एसीएमओ डॉ. भरत भूषण, डॉ. एनके कुरैचया, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक, अर्बन हेल्थ कोआर्डिनेटर, डब्ल्यूएचओ, यूनिसेफ के प्रतिनिधि आदि मौजूद रहे।
गो आश्रय स्थलों में पशुओं के पृथक्कण पर दिया जोर
मुरादाबाद। सर्किट हाउस सभागार में गुरुवार को अपर मुख्य सचिव, दुग्ध विकास, मत्स्य व पशुधन विकास विभाग डॉ. रजनीश दुबे की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह से मिली गो-आश्रय स्थलों के बारे में जानकारी पर अधिकारियों को गो- आश्रय स्थलों में पशुओं के पृथककरण पर विशेष बल देने पर जोर दिया। अपर मुख्य सचिव ने कहा कि बीडीओ गो-आश्रय स्थलों में वर्मी कम्पोस्ट की पूरी प्रक्रिया पर ध्यान दें। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी और डिप्टी सीवीओ को निर्देश दिया कि पशुओं के स्वास्थ्य जांच पर विशेष ध्यान दें। पशुओं के स्वास्थ्य की सही जानकारी पोर्टल पर अपलोड कराएं। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सुमित यादव, नगर आयुक्त संजय चौहान, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. अनिल कंसल, जिला पंचायत राज अधिकारी अभय कुमार यादव, उप नगर आयुक्त के अलावा सभी खंड विकास अधिकारी, डिप्टी सीवीओ आदि रहे।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : जिंदगी न करियर की चिंता, बहकावे में आकर घर छोड़ रहीं बेटियां
