मुरादाबाद: भोजपुर मेले में बार-बालाओं ने लगाए ठुमके, लोगों में आक्रोश 

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

भोजपुर, अमृत विचार। नगर के स्टेशन रोड स्थित इतवार के बाजार वाले मेले में अश्लील नृत्य लोगों के गुस्सा का कारण बना हुआ है। मेले में खेल के नाम पर जुआ और सट्टा जारी है। सर्कस को लेकर नगरवासी नाराज हैं। बुधवार की देर रात अश्लील नृत्य की एक वीडियो शोसल मीडिया पर वायरल हो गई। जिसके बाद से लोगों में आक्रोश बढ़ गया है। पुलिस अभी भी कार्रवाई के नाम पर टालमटोल कर रही है।

 नगर के लोगों ने उच्च अधिकारियों से सोशल मीडियम के माध्यम से शिकायत कर अश्लील नृत्य को बंद करने की मांग की है। लोगों का कहना है कि मेले में कई खतरनाक प्रकार के झूले हैं। वीडियो में बार बालाएं अश्लील नृत्य करती नजर आ रहीं हैं।

ग्रामीणों का कहना है, मेले में दो पुलिसकर्मियों की हर समय ड्यूटी लगी रहती है। उसके बावजूद भी मेले के अंदर अश्लील नृत्य महिलाएं पेश कर रही हैं। इस मामले में उप जिलाधिकारी सदर मणि अरोड़ा का कहना है कि वायरल वीडियो की जांच करवाकर इस प्रकरण में जो दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- मुरादाबाद: बकाया गन्ना भुगतान कराने को लेकर रालोद का धरना, मुख्यमंत्री को संबोधित कर सौंपा ज्ञापन

संबंधित समाचार