बरेली: पीएसी जवान ने प्रेमजाल में फंसाकर किया यौन उत्पीड़न, पीड़िता ने की रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग
पीड़ित ने आईजी को शिकायती पत्र देकर रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की
DEMO IMAGE
बरेली, अमृत विचार। मुरादाबाद पीएसी में तैनात सिपाही पर महिला ने यौन संबंध बनाने और वीडियो और फोटो वायरल करने का आरोप लगाया है। महिला ने थाना बारादरी में शिकायती पत्र दिया, लेकिन पुलिस ने ध्यान नहीं दिया। अब उसने आईजी को शिकायती पत्र देकर रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है।
बारादरी क्षेत्र निवासी महिला ने बताया कि वह पति से अलग रहती है। सिरौली थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक उसे वर्ष 2019 में मिला और बताया कि वह मुरादाबाद में पीएसी की 24 वीं बटालियन में है। सिपाही ने शादी की इच्छा जताई और दोनों मिलने लगे।
महिला ने बताया कि एक दिन सिपाही उसे अपने साथ घुमाने ले गया और नशीला पदार्थ देकर उसके साथ यौन संबंध बनाए और वीडियो बना ली। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर आरोपी लगातार यौन संबंध बनाता रहा। गर्भवती होने पर सिपाही ने उसके साथ मारपीट की और 23 अप्रैल को घर से निकाल दिया।
यह भी पढ़ें- बरेली: सीएमओ कार्यालय के बाहर युवक को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, लड़की को कर रहा था ब्लैकमेल
