देहरादून: एसीआई कॉरिडोर का कार्य जल्द शुरू होगा
देहरादून, अमृत विचार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रारंभ किए गए मेक इन इंडिया और पी.एम. गति शक्ति जैसी केंद्र सरकार की विभिन्न परियोजनाओं में उत्तराखंड के उद्यमी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
आजादी के इस अमृत काल में उत्तराखंड के आगे बढ़कर योगदान देने में उद्योग जगत की सर्वाधिक महत्वपूर्ण भूमिका है।
गुरुवार को मुख्यमंत्री सलाहकार समूह की बैठक में मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि, औद्योगिक विकास के बैकबोन लॉजिस्टिक्स क्षेत्र को मजबूत करने और राज्य में व्यापार को सुविधाजनक बनाने के लिए कई बुनियादी ढांचा परियोजनाएं शुरू की गयी है। निर्यात बढ़ाने को आई.सी.डी. की स्थापना की गयी है।
अमृतसर-कोलकाता इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का कार्य जल्द शुरू होने वाला है। उत्तराखंड लॉजिस्टिक्स नीति-2023 से आधारभूत संरचना के विकास में मदद मिलेगी। आज राज्य तेजी से बिजनेस फ्रेंडली डेस्टिनेशन के तौर पर उभर रहा है।
बैठक में सभी कैबिनेट मंत्रियों ने राज्य में निवेश बढ़ाने के लिए सुझाव दिए। इस अवसर पर मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु, एसीएस राधा रतूड़ी, सचिव आर. मीनाक्षी सुदंरम, सचिन कुर्वे, डॉ. पंकज पाण्डेय, वीएस पाण्डेय, डीजी उद्योग रोहित मीणा, महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी, डीजी यूकॉस्ट प्रो. दुर्गेश पंत, औद्योगिक जगत से आचार्य बालकृष्ण, सुभाष त्यागी, आईआईएम काशीपुर से प्रो. कुलभूषण बलूनी, प्रो. कमल किशोर पंत, कमल घनशाला, अनिल गोयल, विजय धस्माना, डॉ. एस. फारूक, मुकुन्द प्रसाद, पंकज गुप्ता एवं औद्योगिक जगत से जुडे़ प्रतिनिधि मौजूद रहे।
