हल्द्वानी: किसानों ने रेरा मुक्ति की मांग को लेकर किया प्रदर्शन
हल्द्वानी, अमृत विचार। गौलापार के ग्रामीणों ने किसानों की भूमि को रेरा से मुक्त रखने की मांग को लेकर तहसील में प्रदर्शन किया।वहीं, अधिवक्ताओं ने उप निबंधक कार्यालय में ज्ञापन भी सौंपा।
गुरुवार को गौलापार के दर्जनों ग्रामीण तहसील पहुंचें। यहां उन्होंने जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि किसान 500 वर्ग मीटर से अधिक भूमि नहीं बेच सकता है जो कि सरासर गलत है। किसान अपनी स्थिति के अनुसार जमीन खरीदने बेचने की छूट मिलनी चाहिए। गौलापार में किसानों के पास छोटी-छोटी जोत हैं, ऐसे में रेरा के प्रावधान से मुक्त रखना चाहिए।
जिला प्रशासन वर्ष 2017 से शपथ पत्रों की जांच कर रहा है यह किसानों के साथ अन्याय है। गुस्साए लोगों ने प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान विक्की बर्गली, हेमराज बसेड़ा, गोविंद सिंह कन्याल, हरदीप सिंह, राजेंद्र सिंह, मुकेश बेलवाल आदि मौजूद थे। इधर, अधिवक्ताओं ने भी उप निबंधक कार्यालय में ज्ञापन सौंप कर रेरा में छूट देने की मांग की।
