हल्द्वानी: हंसा हत्याकांड - हत्यारोपियों को क्लीन चिट मिलना तय
हल्द्वानी, अमृत विचार। करोड़ों की जमीन के मालिक हंसा दत्त जोशी की मौत को लगभग दो साल होने वाले हैं और हंसा की मौत का इल्जाम उन्हीं के कथित बेटे और दोस्तों पर हंसा की बेटी सौम्या ने लगाया था। अब इस मामले की पुलिस फाइल बंद होने की कगार पर पहुंच चुकी है। सारे जतन कर हार चुकी पुलिस इस मामले में आरोपियों पर आखिरी हथियार लाई पॉलीग्राफ टेस्ट तक आजमा चुकी है।
मुखानी के चीनपुर निवासी हंसा दत्त जोशी 38 बीघा जमीन के मालिक थे। हंसा को कोई बेटा नहीं था। उनकी सिर्फ दो बेटियां हैं, लेकिन बेटियां पिता के साथ कम ही रहती थीं। मुखानी थाना क्षेत्र में ही रहने वाले सोनू उर्फ शिवा गिनवाल का हंसा के घर काफी आना-जाना था और शिवा के मुताबिक हंसा उन्हें गोद ले चुके थे और इसी वजह से हंसा ने उन्हें अपनी जमीन दान कर दी थी।
सितंबर 2021 में हंसा की लाश उन्हीं के बाथरूम में पड़ी मिली थी और लाश को सबसे पहले सोनू उर्फ शिवा ने देखा था। शिवा ही अपने दोस्त अक्षत के साथ हंसा को अस्पताल लेकर पहुंचा था, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया था। हंसा की बेटी सौम्या ने शिवा और अक्षत के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस मामले में पुलिस और एसओजी ने अपने-अपने स्तर से जांच की, लेकिन हासिल कुछ नहीं हुआ। दो-दो बार पोस्टमार्टम के बावजूद मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी। जिसके बाद पुलिस ने पॉलीग्राफ टेस्ट कराने का फैसला लिया। कुछ समय पहले ही आरोपियों का पॉलीग्राफ टेस्ट कराया गया। अब माना जा रहा है कि घटना के करीब दो साल बाद पॉलीग्राफ टेस्ट के नतीजे आरोपियों के पक्ष में ही आएंगे। इधर, पुलिस का दावा है कि पॉलीग्राफ टेस्ट रिपोर्ट आते ही मामले में फाइनल रिपोर्ट लगा दी जाएगी।
मामले में आरोपियों के पॉलीग्राफ टेस्ट करा लिए गए हैं और जो भी रिपोर्ट आएगी उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। अनुमान है कि माह भीतर ही पुलिस किसी न किसी नतीजे पर पहुंच जाएगी।
- हरबंस सिंह, एसपी सिटी, हल्द्वानी
