रामपुर में आवारा कुत्तों का आतंक, 18 लोगों को काटकर किया जख्मी

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

आवारा कुत्तों को पकड़वाने की मांग कर रहे नगरवासी, नही ली जा रही सुध, गुरुवार को सीएचसी में पहुंच लगवाए एंटी रेबीज इंजेक्शन

स्वार, अमृत विचार। खूंखार एवं आवारा घूम रहे कुत्तों ने नगर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में अलग-अलग जगहों पर 18 लोगों पर हमला कर जख्मी कर दिया। सभी ने सीएचसी पहुंचकर एंटी रेबीज के इंजेक्शन लगवाए। नगरवासियों की मांग है, आवारा कुत्तों को पकड़वाया जाए। लेकिन उसके भी अधिकारी सुध नहीं ले रहे हैं।
        
नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में खूंखार व आवारा कुत्तों से लोगों में दहशत का माहौल है। समाजसेवियों द्वारा आवारा कुत्तों से छुटकारा दिलाने की मांग लगातार की जा रही है, लेकिन समस्या ज्यों की त्यों बनी है।

बुधवार को आवारा कुत्तों ने हमला कर तहसील क्षेत्र के गांव शिकारपुर निवासी युसुफ, गांव करनपुर निवासी बबीता, गांव नानकार निवासी नदीम, अनस, स्वार निवासी शवाना, गांव सैदनगर निवासी अलीश, गांव लखीमपुर निवासी हर्ष, गांव सौनकपुर निवासी रामकली, गांव खेड़ा टांडा निवासी दिलशाद, मसवासी निवासी देवेंद्र व सुभान, गांव हरदासपुर निवासी रोशनी, गांव भगवंतनगर निवासी निशान सिंह, गांव रतनपुरा निवासी वसीम, गांव मुस्तफाबाद निवासी आकिफ, स्वार निवासी मशकूर अहमद, गांव मिलक निवासी दीपक, दढ़ियाल निवासी सायरा को जख्मी कर दिया। गुरुवार को सभी जख्मी सीएचसी पहुंच गए। चिकित्सकों ने सभी लोगों के एंटी रेबीज के इंजेक्शन लगवाए।

ये भी पढ़ें:- Russia-Ukraine War: युद्ध में अपनी आंखें गंवा चुके यूक्रेनी सैनिकों को फिर से जीना सिखा रहा है एक पुनर्वास केंद्र

संबंधित समाचार