काशीपुर: आर्थिक तंगी से जूझ रहा युवक फांसी पर लटका
काशीपुर, अमृत विचार। संदिग्ध परिस्थिति में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या का कारण आर्थिक तंगी बताया जा रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
बेगमाबाद देवभूमि स्टोन क्रेशर के पास पतेही खादर अमरोहा निवासी 33 वर्षीय दुर्गा सिंह झोपड़ी डालकर रहता था और मजदूरी का कार्य करता था। बुधवार सुबह आसपास के लोगों ने उसका शव झोपड़ी में लगी बल्ली पर लटका हुआ देखा। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और परिजनों को सूचना दी। पोस्टमार्टम के बाद शव को पुलिस ने परिजनों के सुपुर्द कर दिया। बताया जा रहा है कि मृतक आर्थिक तंगी से जूझ रहा था और पास में ही एक फार्म पर मजदूरी का कार्य करता था।
