रुद्रपुर: निलंबित सिपाही ने पत्नी को जिंदा जलाने का किया प्रयास
पेट्रोल छिड़कर आग लगाने का आरोप
परिवार ने दुबककर बचाई जान, दर्ज हुई रिपोर्ट
रुद्रपुर, अमृत विचार। कभी ड्यूटी से नदारद रहकर तो कभी भूतबंगला बस्ती में पुलिस का रौब दिखाकर आतंक मचाने वाले निलंबित सिपाही का अब एक और नया कांड सामने आया है। उसकी तलाकशुदा पत्नी ने अपने निलंबित पति पर पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जलाने के प्रयास का आरोप लगाया है।
आरोप था कि जब उसकी बहन ने उसे बचाने की कोशिश की तो उसके परिवार को भी जलाने की प्रयास किया गया। सूचना मिलते ही पुलिस ने घटना की जानकारी ली और आरोपी सिपाही पर हत्या के प्रयास सहित कई संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर पड़ताल शुरू कर दी है।
बताते चलें कि भूतबंगला निवासी अजीम खान वर्तमान में बागेश्वर जनपद में सिपाही के पद पर तैनात था। आए दिन विवादों में रहने के कारण आरोपी सिपाही निलंबित चल रहा है और बार-बार पारिवारिक कलह के कारण आरोपी सिपाही ने अपनी पत्नी को तलाक दे दिया है।
कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपते हुए पीड़िता शबाना खान ने बताया कि उसका पति बार-बार पुलिसिया रौब दिखाकर उसे मानसिक और शारीरिक यातनाएं देता था और उसे तलाक दे दिया। जिस कारण वह अपनी बहन रुकसाना निवासी प्रीत बिहार कॉलोनी में रहकर अपनी जीविका चला रही है।
आरोप था कि 15 अगस्त को साढ़े 11 बजे आरोपी पति अजीम हाथ में पेट्रोल की केन लेकर जबरन बहन के घर में घुसा और गाली गलौज करते हुए उसके ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने का प्रयास किया। जिसे देखकर उसकी बहन व भांजे ने रोकने का प्रयास किया तो सिपाही ने उनके ऊपर भी पेट्रोल छिड़क दिया।
साथ ही माचिस जलाकर जिंदा जलाने की कोशिश करने लगा। चीख पुकार सुनकर पड़ोसी घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े और बहन व उसने बमुश्किल अपनी जान बचाई और आरोपी मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली।
पत्नी को जिंदा जलाने के आरोपी निलंबित सिपाही के खिलाफ पीड़िता की तहरीर पर हत्या के प्रयास सहित कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है, चूंकि आरोपी सिपाही बागेश्वर जनपद में तैनात है तो नियमानुसार उसके विरुद्ध बागेश्वर एसएसपी को पत्राचार किया जाएगा और जांच रिपोर्ट तैयार कर जल्द ही आरोपी सिपाही की गिरफ्तारी की जाएगी।
-अनुषा बडोला, सीओ सदर, रुद्रपुर
यह भी पढ़ें: हल्द्वानी: पति ने पत्नी संग पकड़ा पुलिस सिपाही, कमरे में किया कैद
