शाहजहांपुर में तिरंगे का अपमान, नगर पालिका के कर्मियों ने कूड़ा गाड़ी में भर दिए
शाहजहांपुर/ तिलहर, अमृत विचार। जिले में राष्ट्रीय ध्वज के अपमान के मामले सामने आए हैं। एक ओर तिलहर में नगर पालिका परिषद की कूड़ा गाड़ी में तिरंगे झंडे भरे होने का फोटो वायरल हुआ तो दूसरी तरफ निगोही क्षेत्र में तिरंगे को जलाने का मामला सामने आया है, जिसमें आरोपी को गिरफ्तार कर चालान भेजा गया है। तिलहर में कूड़ा गाड़ी में राष्ट्रीय ध्वज में करवाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मामले में हिंदूवादी संगठनों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने के मामले में अधिशासी अधिकारी कल्पना वर्मा को निलंबित किए जाने की मांग की। उधर इस प्रकरण में अधिशासी अधिकारी ने दो कर्मचारियों का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण तलब किया है।
भारत सरकार की हर घर तिरंगा योजना को सफल बनाने के लिए नगर पालिका द्वारा 14 अगस्त को नगर में कूड़ा गाड़ी में भरकर राष्ट्रीय ध्वज वितरण कराया जा रहा था, जिस पर लोगों ने विरोध करते हुए उच्च अधिकारियों से शिकायत की और इसके फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए आक्रोश व्यक्त किया। इस मामले में बजरंग दल हिंदू युवा वाहिनी, विश्व हिंदू परिषद सहित तमाम संगठनों ने एसडीएम अंजलि गंगवार को ज्ञापन सौंपकर राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने के मामले में अधिशासी अधिकारी के निलंबन की मांग की।
उधर अधिशासी अधिकारी कल्पना शर्मा ने बताया कूड़ा गाड़ी में तिरंगे की वायरल फोटो के मामले की जांच कराई जा रही है। प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर सफाई नायक राजकुमार और सफाई कर्मी राजेश कुमार का वेतन रोकने के साथ ही स्पष्टीकरण तलब करने का निर्देश दिया गया है। स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के बाद अग्रिम कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाएगी।
तिरंगा जलाया , भेजा जेल
गांव जिन्दपुरा में नवीशेर ने 15 अगस्त को राष्ट्रीय ध्वज को जलाकर अवशेष नाली में डाल दिया। वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना को गांव के ही जितेन्द्र कुमार ने देखा तो वीडियो बना लिया था। वीडियों में जले अवशेष को नवीशेर द्वारा नाली में डालना नजर आ रहा है।
चश्मदीद जितेन्द्र ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गांव के स्कूल में हो रहे स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम को देखने जाते समय गली में राष्ट्रीय ध्वज के जले अवशेष नाली में बहाने की घटना को देखा। मोबाईल द्वारा वीडियो बनाने में थोड़ा देर हो जाने से पूरी घटना की रिकार्डिंग नहीं हो पाई। पुलिस ने आरोपी का चालान भेज दिया है।
यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: आदेश की कॉपी हुई वायरल तो बैकफुट पर आए डीएम, बोले- मंशा ऐसी नहीं थी...होगा बदलाव
