बिजनौर: पैसों के लेनदेन में की गई थी युवक की हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार...एक फरार

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

हत्यारोपियों की निशानदेही पर खो नदी के पास गड्ढे में मिला शव, हत्या में प्रयुक्त छुरा-फावड़ा बरामद

नगीना (बिजनौर), अमृत विचार। संदिग्ध परिस्थितियों में लापता युवक का शव गिरफ्तार किए गए तीन युवकों की निशानदेही पर खो नदी स्थित गड्ढे में दबा मिला। पुछताछ में हत्यारोपियों ने पुलिस को बताया कि पैसों के लेनदेन की रंजिश में उन्होंने युवक की हत्या की थी।

गांव चमरा वाला निवासी भूपेंद्र उर्फ बिरजू आठ अगस्त को घर से किसी काम के लिए निकला था। लेकिन वह घर नहीं वापस पहुंचा था। परिजनों ने 10 अगस्त को थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने टीम बनाकर गांव के शेखर, अरविंद व बृजेश उर्फ ठकरा को थाने बुलाकर सख्ती से पूछताछ की। आरोपियों ने बताया कि भूपेंद्र उर्फ बिरजू की अरविंद से कुछ दिन पहले पैसों के लेनदेन को लेकर मारपीट हुई थी। 

इस कारण आपस में रंजिश हो गई थी। पुलिस ने भूपेंद्र का शव बरामद किया। हत्या में प्रयुक्त छुरा व फावड़ा बरामद कर चारों युवक शेखर, अरविंद, बृजेश व नोहबार के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की। पुलिस ने तीन आरोपियों का चालान कर दिया। जबकि नौहबार को पकड़ने के लिए टीम गठित की गई।

ये भी पढ़ें:- बिजनौर: बाइक की चेन टूट पहिए में फंसी, सिर के बल गिरने से ग्रामीण की मौत

संबंधित समाचार