ऋषिकेश: जोग्याणा गांव में मलबे में दबे परिवार के दो और सदस्यों के शव बरामद 

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

ऋषिकेश, अमृत विचार। उत्तराखंड के पौड़ी जिले में रविवार को यमकेश्वर ब्लॉक के जोग्याणा गांव के पास भारी भूस्खलन हो गया। भूस्खलन में हरियाणा का परिवार मलबे के नीचे दाब गया। हादसे में परिवार के पांच लोगों की जान चली गई। एसडीआरएफ द्वारा बुधवार को 2 लोगों के शव और बरामद किए गए हैं। 

बता दें कि मलबे की चपेट में आने से रवाड़ा में नाइट पैराडाइज कैंप क्षेत्र जमींदोज हो गया था। एक कैंप के अंदर सेक्टर-चार 1756, कुरुक्षेत्र, हरियाणा के एक ही परिवार के पांच लोग दब गए थे, जबकि परिवार की आठ साल की बच्ची कृतिका को सकुशल बचा लिया गया था।

बीते तीन दिनों में यहां से तीन लोगों  कमल वर्मा (36) पुत्र स्व. अशोक कुमार वर्मा, निशा वर्मा (32) पत्नी कमल वर्मा, विशाल उर्फ मोंटी (24) के शव बरामद हो चुके थे। जबकि दो लोगों निशांत वर्मा (18) पुत्र रवि वर्मा, निर्मित वर्मा (9) पुत्र कमल वर्मा के शव आज बरामद हुए हैं। 

 

संबंधित समाचार