World Cup 2023: भारत-पाकिस्तान मैच का फैंस पर चढ़ा खुमार, अहमदाबाद में होटल हुए महंगे, दाम सुनकर चौंक जाएंगे आप
अहमदाबाद। भारत-पाकिस्तान के बीच जब भी कोई मुकाबला होता है फैंस उसको लेकर बहुत उत्साहित रहते हैं। दोनों टीमें जब-जब मैदान पर उतरती हैं तब-तब हाई वोल्टेज मुकाबला देखने को मिलता है। वहीं बात अगर वर्ल्ड कप की हो तब तो रोमांच और भी बढ़ जाता है। दरअसल इस साल होने वाले वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को मैच होगा। भारत-पाकिस्तान के बीच ये मुकाबला अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
हालांकि, ये मुकाबला पहले तय शेड्यूल के मुताबिक, 15 अक्टूबर को खेला जाना था, लेकिन बाद में शेड्यूल में बदलाव किया गया। जिसके बाद भारत-पाकिस्तान मुकाबले की तारीख 14 अक्टूबर तय की गई। ऐसे में अगर आप भी इस मुकाबले को देखने के लिए अहमदाबाद जाने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। दरअसल, भारत-पाकिस्तान मैच की वजह से अहमदाबाद में होटलों की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अहमदाबाद के जिन होटलों की कीमत तकरीबन 4 हजार रूपए नाइट की होती थी, वह अब तकरीबन 60 हजार हो गई है। यानि, इस तरह अहमदाबाद के होटलों की कीमतें तकरीबन 15 गुना बढ़ गई हैं। भारत-पाकिस्तान मैच की वजह से अहमदाबाद के डबल शेयरिंग होटलों की कीमतें 60 हजार रूपए तक हो गई हैं। वहीं, भारत-पाकिस्तान मैच की वजह से होटलों के अलावा कई बुनियादी चीजों के दाम बढ़ने की भी खबर आ रही है। ऐसा कहा जा रहा है कि भारत-पाकिस्तान मैच के लिए फैंस के क्रेज और भारी तादाद की वजह से कीमतों में इजाफा देखने को मिल रहा है।
बता दें वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान मुकाबले के लिए फैंस के बीच टिकटों के लिए मारामारी जारी है। क्रिकेट फैंस किसी भी तरह भारत-पाकिस्तान मुकाबले की टिकट हासिल करना चाहते हैं, लेकिन टिकट लेने के बाद भी अहमदाबाद के होटलों में अपनी जेब ढ़ीली करनी पड़ेगी। यहीं नहीं, अहमदाबाद के होटलों की कीमत के अलावा अहमदाबाद आने-जाने वाली प्लाइट्स की टिकटों के प्राइस में बेतहाशा इजाफा देखने को मिल रहा है।
ये भी पढ़ें- एशियाई खेलों से बाहर किया जाना निराशाजनक और हतोत्साहित करने वाला: दीपा कर्माकर
