लखनऊ के 447 संदिग्ध सोशल मीडिया अकाउंट की शिकायत पहुंची अमेरिका तो हुए बैन, जानें वजह

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ,अमृत विचार। अपनों और अपने चहेतों से रूबरू रहने और रोजमर्रा की जिंदगी से अपडेट रहने लिए सोशल मीडिया एक सशक्त माध्यम बन गया है। पर वर्चुअल रियल सोसाइटी का यह सशक्त माध्यम अपराध का भी जरिया बन गया है। दरअसल सोशल मीडिया क्राइम के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है।

जानकर हैरानी होगी कि इस वर्ष अबतक लखनऊ के 447 सोशल मीडिया अकाउंट्स की शिकायत अमेरिका के कैलीफोर्निया तक पहुंच गई है। वर्ष 2023 में अबतक लखनऊ के 447 सोशल मीडिया अकाउंट्स को बैन किया जा चुका है। वहीं इस वर्ष अबतक चार हजार से भी अधिक अकाउंट्स की एन्क्वॉयरी मांगी जा चुकी है।

लगभग 500 रिक्वेस्ट भेजी गईं
लखनऊ पुलिस की ओर से जनवरी 2023 से अबतक आपराधिक गतिविधियों में इस्तेमाल हुए और विभिन्न बड़े अपराधियों के कुल 500 से अधिक सोशल मीडिया अकाउंट्स को बैन करने के लिए फेसबुक हेडक्वॉर्टर्स को मेल भेजा जा चुका है। लखनऊ पुलिस के आग्रह पर फेसबुक व इंस्टाग्राम के 447 सोशल मीडिया अकाउंट्स को बैन कर दिया गया है। इनमें कई बड़े अपराधियों के सोशल मीडिया अकाउंट्स भी शामिल हैं।

फेसबुक व इंस्टाग्राम पर छेड़खानी व ब्लैकमेलिंग के मामले सर्वाधिक
साइबर सेल, हजरतगंज के प्रभारी निरीक्षक सतीश साहू ने बताया कि सोशल मीडिया क्राइम में सर्वाधिक मामले फेसबुक या इंस्टाग्राम पर युवती के साथ छेड़खानी, अश्लील कमेंटबाजी या फिर एडिटेड फोटो को वायरल कर ब्लैकमेलिंग करने के मामले सबसे अधिक हैं। ऐसे में मामलों में शिकायत मिलने पर तत्काल अकाउंट को ट्रेस कर ब्लॉक करने की रिक्वेस्ट के साथ फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्स एप, ट्विटर आदि के हेडक्वॉर्टर भेज दिया जाता है।

पुष्ट जानकारी पर एक सप्ताह में बैन कर दिये जाते हैं अकाउंट
इंस्पेक्टर सतीश साहू ने बताया कि सोशल मीडिया क्राइम भी साइबर क्राइम का ही एक भाग है। ऐसे मामलों की शिकायत मिलने पर संबंधित व्यक्ति के अकाउंट की डिटेल, लिंक, क्राइम कैटेगरी, आईडी प्रूफ व आईपी एड्रेस के साथ सोशल मीडिया कंपनी के हेडक्वार्टर को भेजा जाता है। अगर हेडक्वार्टर को सभी जानकारियां मिल जाती हैं तो एक सप्ताह के अंदर ही अकाउंट को बैन कर दिया जाता है। पर अगर संपुष्ट जानकारियां नहीं हैं तो कभी-कभी महीने से भी अधिक समय लग जाता है।

इन बड़े अपराधियों के सोशल मीडिया अकाउंट्स भी हुए बैन : अतीक अहमद, अतीक का भाई अशरफ अजीम, मुख्तार अंसारी, मुख्तार का बेटा असद अंसारी, अतीक की पत्नी शाहिस्ता परवीन, विजय मिश्रा आदि।

इन अपराधों में भेजी जाती है अकाउंट बैन/सस्पेंड की रिक्वेस्ट : सोशल मीडिया के जरिये धमकी, अश्लील मैसेज, युवती का चेहरा बदलना, किसी को बदनाम करना, फेक आईडी बनाना, अश्लील कमेंट करना, किसी के खिलाफ साजिश रचना आदि।

फैक्ट फाइल (जनवरी 2023 से अबतक) :-

  1. कितने सोशल मीडिया अकाउंट्स की इन्क्वॉयरी रिक्वेस्ट भेजी गई – लगभग 4000
  2. कितने सोशल मीडिया अकाउंट्स को बैन/सस्पेंड करने की रिक्वेस्ट भेजी गई – 500 से अधिक
  3. कितने अकाउंट्स बैन/ सस्पेंड किये गये – 447
  4. फेसबुक के कितने अकाउंट्स बैन हुए – लगभग 220
  5. इंस्टाग्राम के कितने अकाउंट्स बैन हुए – लगभग 150
  6. ट्विटर व अन्य सोशल मीडिया अकाउंट्स के कितने अकाउंट बैन हुए – लगभग 120 से 130।

यह भी पढ़ें:-Independence Day 2023: इस तरह मिली थी आजादी, जय जयराम की जुबानी

संबंधित समाचार