लखनऊ: दिव्यांग ने दबंगों पर लगाया बदसलूकी का आरोप, जानें मामला
पुलिस कमिश्नर के आदेश पर चौक पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट, एक माह बाद पुलिस ने चार लोगों पर दर्ज की रिपोर्ट
ठाकुरगंज, अमृत विचार। चौक कोतवाली में एक दिव्यांग ने दबंगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित का आरोप है कि दबंगों ने घर में घुसकर उसकी पिटाई की और घर की महिलाओं से अश्लील हरकत कर असलहा लहराते उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए वहां भाग निकले।
इस सम्बन्ध में पीड़ित ने चौक कोतवाली में तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया। इसके पीड़ित ने पुलिस आयुक्त एसीबी शिरडकर से मुलाकात कर मदद की गुहार लगाई। पुलिस आयुक्त के आदेश पर एक माह बाद पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
चौक के मस्जिद ऑफ सराय तहसीन निवासी पीड़ित ने (23) ने बताया कि वह दिव्यांग है। पीड़ित का आरोप है कि उनके क्षेत्र में रहने वाले आमिर मोहम्मद तारिक, मोहम्मद कैफ, अशरफ गली व उनके तीन- चार साथी अक्सर की लाचारी का मजाक उड़ाते थे। बीते 16 जुलाई को आरोपितों जबरन पीड़ित के घर में घुसकर मारपीट करने लगे।
इसी बीच पीड़ित की भाभी बीच-बचाव करने लगी। तब दबंगों ने उन्हें भी नहीं बक्शा। आरोपितों ने पीड़ित की भाभी से अश्लील हरकत कर उन पर तमंचा तान दिया। विरोध किए जाने पर आरोपित पीड़ित के परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग निकले।
इस सम्बन्ध में पीड़ित ने चौक कोतवाली में भी लिखित शिकायत की लेकिन प्रभारी निरीक्षक ने उसे चुप रहने की नसीहत देकर वापस भेज दिया। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस आयुक्त एसबी शिरडकर से मदद की गुहार लगाई। जिनके निर्देश पर चौक पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। प्रभारी निरीक्षक केके तिवारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें:-लखनऊ: स्कूटी दिलाने से पिता ने किया इनकार तो गोमती में कूद कर दी जान
