सीतापुर : झालर लगाते समय हाइड्रोलिक मशीन टूटी, मजदूर की हुई मौत
सीतापुर, अमृत विचार। सीतापुर के लहरपुर में पंद्रह अगस्त के पूर्व झालर लगाते समय हाइड्रोलिक मशीन टूटने से एक मजदूर की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दोनों मजदूर साज सज्जा के लिए बुलाए गए थे।
सोमवार को पंद्रह अगस्त के अवसर पर लहरपुर नगर पालिका की ओर से शहर की साज सज्जा और लाईट व्यवस्था ठीक कराईं जा रही थी। इस दौरान मुख्य बाजार चौधरी मार्केट के पास डिवाइडर पर लगी लाईटें हाइड्रोलिक मशीन पर चढ़कर मजदूर ठीक कर रहे थे। तभी अचानक से ट्राली टूट कर गिर गई, जिसमें समीर पुत्र मोनू 18 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई और छोटू पुत्र अहमद गंभीर रूप से घायल हो गया है। दोनों मजदूर लखीमपुर खीरी के बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद अफरातफरी मच गई। लोगों का कहना है कि मशीन पुरानी होने के चलते हादसा हुआ।
यह भी पढ़ें : लखनऊ : आशा से अभद्रता के आरोप में डॉक्टर निलंबित