लखनऊ: 'मेरी माटी मेरा देश' अभियान के तहत ITBP के जवानों ने निकाली बाइक रैली

 लखनऊ: 'मेरी माटी मेरा देश' अभियान के तहत ITBP के जवानों ने निकाली बाइक रैली

लखनऊ। मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत सोमवार को आईटीबीपी के जवानों ने हर घर तिरंगा थीम पर केन्द्रीय भवन अलीगंज से मोटर साईकिल रैली निकाली। आईटीबीपी पूर्वी सीमांत मुख्यालय के महानिरीक्षक श्याम मेहरोत्रा ने फ्लैग ऑफ करके मोटर साईकिल रैली को रवाना किया। इस मौके पर वन, ईएफ एवं सीसी लखनऊ उप-महानिरीक्षक प्राची गंगवार और पीआईबी के उपनिदेशक डॉ एस यादव समेत कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

मोटर साईकिल रैली केन्द्रीय भवन अलीगंज से शुरू होकर एलडीए स्टेडियम होते हुए अलीगंज के कई ईलाकों से होती हुई केन्द्रीय भवन अलीगंज आकर समाप्त हुई। वहीं रैली में आईटीबीपी के हिमवीरों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर आईटीबीपी के महानिरीक्षक श्याम मेहरोत्रा ने कहा कि ‘हर घर तिरंगा’ अभियान ने आजादी के अमृत महोत्सव में एक नई ऊर्जा भरी है। 

देशवासियों को इस वर्ष इस अभियान को एक नई ऊंचाई पर ले जाना है। 15 अगस्त को देश की आन बान और शान के प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज को फहराएं। तिरंगे के साथ harghartiranga.com पर अपनी सेल्फी भी अवश्य अपलोड करें। उन्होंने आगे कहा कि इस रैली के माध्यम से हम जनता को संदेश देना चाहते है कि आईटीबीपी उनके साथ हर वक्त कदम से कदम मिलाकर खड़ी है। देश के जवान जनता के बीच से आते हैं और उन्हीं की सेवा के लिये हमेशा तत्पर रहते हैं।

बता दें कि हर घर तिरंगा थीम के तहत 13 से 15 अगस्त, 2023 के बीच मनाया जा रहा है। इस दौरान सभी भारतवासी को हर जगह राष्ट्रीय ध्वज फहराना है और  तिरंगे के साथ सेल्फी लेकर उसे हर घर तिरंगा वेबसाइट पर अपलोड करना हैं।

यह भी पढ़ें:-विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर बोले सीएम योगी- आतंकवाद पाकिस्तान को ले डूबा

ताजा समाचार

Kanpur में यौन शोषण का मामला: ACP मोहसिन की पीएचडी की एनओसी निरस्त, पुलिस मुख्यालय के अफसरों के आदेश पर दर्ज कराएंगे बयान
Unnao में सड़क हादसा: एक्सप्रेस-वे पर पलटा लोडर, 26 दर्शनार्थी हुए घायल, खाटू श्याम व मेंहदीपुर बालाजी से दर्शन कर लौट रहे थे
छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा: ट्रक की टक्कर से कार सवार चार युवक जिंदा जले
Lucknow News: बुजुर्ग के पेट से निकला 8 किलो का ट्यूमर, केजीएमयू के डॉक्टरों ने की सफल सर्जरी
‘अप्राकृतिक यौन संबंध’ बनाने से महिला ने किया इनकार तो युवक ने कर दिया रेप, जानें पूरा मामला
Kanpur में साइबर ठग गिरफ्तार: लोगों को डिजिटल अरेस्ट करते थे, एक आरोपी मदरसे का मौलाना तो दूसरा निकला इंजीनियर