Ghosi By Election: भाजपा ने दारा सिंह चौहान को बनाया घोषी उपचुनाव के लिए उम्मीदवार
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने यूपी के मऊ जिले की घोसी सीट के लिए अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। भाजपा ने दारा सिंह चौहान को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। बता दें कि घोसी सीट सपा विधायक रहे दारा सिंह चौहान के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी। अब बीजेपी ने उन्हीं को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। वहीं दूसरी तरफ सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सुधाकर सिंह पर भरोसा जताते हुए उन्हें अपना प्रत्याशी घोषित किया है।
बता दें घोसी सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए 17 अगस्त तक नामांकन होगा और नाम वापसी के लिए उम्मीदवारों को 21 अगस्त तक का समय दिया गया है। घोसी सीट के उपचुनाव के लिए 5 सितम्बर को मतदान होगा और 8 सितंबर को वोटों की गिनती होगी।
यह भी पढ़ें:-मऊ में बोले दारा सिंह चौहान- मोदी सरकार में समाज के हर वर्ग का हो रहा है कल्याण
