भाजपा प्रदेश भर में मना रही विभाजन विभीषिका दिवस, वर्तमान पीढ़ी को बता रही बंटवारे का कारण!
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी आज 14 अगस्त को प्रदेश में विभाजन की विभीषिका दिवस मना रही है। भाजपा इसके जरिए वर्तमान पीढ़ी को बताएगी कांग्रेस के कारण बटवारा हुआ। कार्यक्रम के जरिये भाजपा कांग्रेस को कटघरे में खड़ा करेगी। विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सम्मिलित होंगे। लखनऊ के इंदिरा गाँधी प्रतिष्ठान गोमतीनगर में दोपहर 3 बजे श्रद्धांजलि सभा होगी।
वहीं इस मौके पर सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा, ''देश के इतिहास में 14 अगस्त की तिथि कभी न भूलने वाली तिथि है। आज ही के दिन मजहबी और नफरती मानसिकता ने भारत का दु:खद विभाजन किया, जिसके दुष्परिणामस्वरूप असंख्य देश वासियों ने यातनाएं झेलीं और अपनी जान गंवाई। 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' के अवसर पर बलिदान हुए सभी नागरिकों को विनम्र श्रद्धांजलि!इस क्रूर-वीभत्स यातना के साक्षी सभी नागरिकों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं''।
देश के इतिहास में 14 अगस्त की तिथि कभी न भूलने वाली तिथि है। आज ही के दिन मजहबी और नफरती मानसिकता ने भारत का दु:खद विभाजन किया, जिसके दुष्परिणामस्वरूप असंख्य देश वासियों ने यातनाएं झेलीं और अपनी जान गंवाई।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 14, 2023
'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' के अवसर पर बलिदान हुए सभी नागरिकों को… pic.twitter.com/XVRURwULfh
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य प्रयागराज में विभाजन की विभीषिका दिवस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक लखनऊ में मौजूद रहेंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी वाराणसी में मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में पार्टी की ओर से सभी मंत्री,पदाधिकारी शामिल होंगे।
यह भी पढ़ें:-मऊ में बोले दारा सिंह चौहान- मोदी सरकार में समाज के हर वर्ग का हो रहा है कल्याण
