गोरखनाथ मंदिर में मुख्यमंत्री योगी ने किया रुद्राभिषेक, जनता दर्शन में सुनी लोगों की समस्याएं

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सोमवार को गोरखपुर दौरे के तीसरे दिन सुबह गोरखनाथ मंदिर परिसर में भगवान शिव का रुद्राभिषेक करने के बाद हवन किया। जिसके बाद गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन में फरियादियों की समस्याएं सुनी। गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन में दूर-दराज से आए सैकड़ों फरियादियों की समस्याएं सुनने के दौरान मुख्यमंत्री योगी ने अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।

बता दें कि इससे पहले रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुरवासियों को वेयरहाउस की सौगात दी थी। शनिवार को गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का शिलान्यस किया था। सीएम ने मोतीराम अड्डा में वेयरहाउस का उद्घाटन किया। करीब 30 करोड़ रुपए से बना रहे इस वेयरहाउस से पूर्वांचल को लाभ होगा।

यह भी पढ़ें:-मऊ में बोले दारा सिंह चौहान- मोदी सरकार में समाज के हर वर्ग का हो रहा है कल्याण

संबंधित समाचार