बरेली: जोगी नवादा में शांति का माहौल, चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात

बरेली: जोगी नवादा में शांति का माहौल, चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात

बरेली, अमृत विचार। सावन के छठे सोमवार को लेकर जोगी नवादा में फोर्स की तैनाती बढ़ा दी गई है। फिलहाल यहां शांति का माहौल है। पुलिस के साथ ही आरएएफ और पीएसी तैनात की गई है। यहां 23 और 30 जुलाई को कांवड़ जत्था निकालने के दौरान बवाल हुआ था। 30 जुलाई को माहौल ज्यादा खराब होने पर पुलिस को लाठीचार्ज कर आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े थे।

बीते दिनों कावड़ यात्रा निकाले जाने को लेकर जोगी नवादा में बवाल हो गया था। उसके बाद से वहां पर पुलिस भारी मात्रा में तैनात कर दी गई थी। चप्पे चप्पे पर उसके बाद से पुलिस व अर्ध सैनिक बलों की टुकड़ियों को तैनात कर दिया गया था। तब से आज तक जोगी नवादा क्षेत्र को लेकर पुलिस विभाग अलर्ट है।

बतातें चलें कि जोगी नवादा में बवाल के बाद पुलिस को लाठियां भाजनी पड़ी थी। उसके बाद तत्कालीन एसपी प्रभाकर चौधरी को हटा दिया गया था। उनकी जगह एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान को जिले की कमान दी गई। तब से जिले में पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है, जिस जगह बवाल की आशंका है। वहां पर अतिरिक्त पुलिस बल लगाया गया है। जोगी नवादा की स्थिति को देखते हुए बागी पुलिस का खुफिया विभाग सक्रिय है।

ये भी पढ़ें- बरेली: सावन के छठे सोमवार को शिव मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़, हर-हर महादेव की गूंज