बरेली: विभाग के नोडल अधिकारी रोजाना एमओयू की प्रगति पर करेंगे रिपोर्ट
डीएम ने एडीएम प्रशासन को नोडल अधिकारियों की मॉनीटरिंग की सौंपी जिम्मेदारी
बरेली, अमृत विचार : ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी को लेकर जिले में इकाइयों की तैयारी की जा रही है। प्रशासनिक अफसरों ने निवेशकों के सामने औद्याेगिक इकाइयों को लगाने में आ रही दिक्कतों को दूर करने के लिए विभागवार नोडल अधिकारियों की जिम्मेदारी तय कर दी है। नाेडल अधिकारी रोजाना निवेशकों से बात कर उनकी समस्याओं को जानेंगे और एडीएम प्रशासन को यथास्थिति से अवगत कराएंगे।
ये भी पढ़ें - बरेली: वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश, गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार
सितंबर से अक्टूबर के बीच लखनऊ में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (जीबीसी) होनी है। ऐसे में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में निवेश करने वाले उद्यमियों की इकाइयों को तैयार कराने पर जोर दिया जा रहा है, लेकिन जिले में 158 के करीब इकाइयां निष्क्रिय हैं। उद्यमियों के सामने जमीन का संकट है। भू-परिवर्तन, नक्शा पास कराने जैसी समस्याओं से निवेशक परेशान हैं।
जीबीसी को लेकर लगातार जिला उद्योग विभाग और प्रशासन पर दबाव भी बनता जा रहा है। पिछले दिनों बैठक में कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने सभी विभागों में नोडल अधिकारी बनाने के आदेश दिए थे। अब डीएम ने इन सभी विभागों में बनाए गए नोडल अधिकारियों की मॉनीटरिंग की जिम्मेदारी एडीएम प्रशासन दिनेश को सौंप दी है।
जीबीसी के लिए औद्योगिक इकाइयां तैयार हैं। बाकी इकाइयों को तैयार किया जा रहा है। नोडल अधिकारियों से प्रतिदिन एमओयू की प्रगति पर बात हो रही है। =दिनेश, एडीएम प्रशासन
ये भी पढ़ें - बरेली: बच्चों पर डायरिया के साथ बुखार का भी हमला तेज, जिला अस्पताल का वार्ड फुल
