काशीपुर: तमंचे के साथ दो युवक गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

काशीपुर, अमृत विचार। आईटीआई थाना पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से तमंचे व कारतूसों के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आईटीआई थाने में तैनात एसआई राम प्रकाश विश्वकर्मा पुलिस टीम के साथ रात को गश्त कर रहे थे।

इस दौरान मुखबिर की सूचना पर चैती मंदिर के पास पेड़ की आड़ में खड़े एक संदिग्ध युवक को पूछताछ के लिए रोककर तलाशी ली तो उसके कब्जे से एक तमंचा व कारतूस बरामद किया।

पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम आकाश निवासी खड़कपुर, थाना आईटीआई बताया। वहीं, एसआई राकेश राय ने खोखरा मंदिर के पास से रोहिताश निवासी खड़कपुर को एक तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है। 

संबंधित समाचार