रुद्रपुर: डीएम ने बारिश से फसल क्षति के आकलन के दिए निर्देश
रुद्रपुर, अमृत विचार। जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने जनपद में वर्षा से खरीफ सीजन की फसलों में क्षति होने की संभावनाओं को देखते हुए क्षेत्र की सघन निगरानी करने के निर्देश दिये हैं हैं। साथ ही अधिक बारिश के कारण क्षति का आकलन किये जाने के लिए संबंधित तहसील के तहसीलदार को नोडल अधिकारी नामित करते हुए न्याय पंचायत स्तर पर पांच सदस्यीय समिति का गठन किया है।
रविवार को निर्देश जारी करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि गठित समिति न्याय पंचायत स्तर पर फसल क्षति का सर्वेक्षण कर निर्धारित प्रारूप पर अपनी संयुक्त रिपोर्ट प्रतिदिन विकासखंड प्रभारी कृषि को उपलब्ध कराएं। साथ ही विकासखंड प्रभारी, कृषि नोडल अधिकारी ( तहसीलदार) के हस्ताक्षर से सर्वेक्षण की संयुक्त रिपोर्ट मुख्य कृषि अधिकारी को उपलब्ध कराएं।
उन्होंने कहा कि न्याय पंचायत स्तर पर गठित समिति में संबंधित न्याय पंचायत के कृषि प्रभारी, संबंधित प्रभारी उद्यान सचल दल केंद्र, संबंधित गन्ना पर्यवेक्षक, संबंधित राजस्व ग्राम व पटवारी क्षेत्र के उप राजस्व निरीक्षक और संबंधित ब्लॉक कोऑर्डिनेटर और जनरल इंश्योरेंस कंपनी को शामिल किया गया है।
