Bangladesh में पक्षियों के टकराने दो विमान क्षतिग्रस्त, रोकी गई उड़ान

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

ढाका। बंगलादेश की राजधानी ढाका के हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर दो विमानों से पक्षियों के टकराने की घटना के बाद उड़ानों को रोका गया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ढाका-बैंकॉक मार्ग पर बंगलादेश की एयरलाइंस के एक विमान के शनिवार को पक्षी के टकराने के कारण उड़ान भरने से रोकना पड़ा, विमान का एक टायर फट गया।

 एयरलाइंस के एक वरिष्ठ पायलट ने प्रमुख स्थानीय समाचार पत्र डेली स्टार को बताया कि विमान के यात्रियों को टैक्सीवे पर उतरना पड़ा। उन्होंने बताया कि बाद में अधिकारियों ने यात्रियों के लिए बैंकॉक जाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की है।

 रिपोर्ट के अनुसार एक अन्य घटना में दुबई की एक उड़ान के बाएं इंजन पर एक पक्षी के टकराने और उसके तीन प्रोपेलर ब्लेड क्षतिग्रस्त होने के बाद विमान को उतारा गया। प्रमुख स्थानीय दैनिक ने अज्ञात सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि उड़ान भरने के अंतिम चरण में विमान को रोकना पड़ा, विमान के दो पहिए भी पिघल गए।

ये भी पढ़ें:- कनाडा : फिर हिंदू मंदिर में खालिस्तानी समर्थकों ने की तोड़फोड़, लगाए पोस्टर... CCTV में कैद हुई घटना

संबंधित समाचार