नूंह घटना: पलवल में हिंदू संगठनों की ‘महापंचायत’ में फैसला, ब्रज मंडल शोभायात्रा दोबारा निकालने की तैयारी
नूंह हिंसा के बाद फिर बृजमंडल यात्रा निकालने की तैयारी, पलवल में हुई हिंदू महापंचायत में फैसला
गुरुग्राम/पलवल। हरियाणा के पलवल जिले के पोंडरी गांव में रविवार को हिंदू संगठनों की एक ‘महापंचायत’ में ब्रज मंडल शोभायात्रा दोबारा निकालने का फैसला लिया गया। महापंचायत में कहा गया कि इसी महीने 28 अगस्त को दोबारा से बृजमंडल यात्रा निकाली जाएगी, जो 31 जुलाई को क्षेत्र में सांप्रदायिक हिंसा भड़कने के बाद बाधित हो गई थी।
ये हैं हिंदू महापंचायत की मांगें
हिंदू महापंचायत में कहा गया है कि नूंह हिंसा की जांच NIA से करवाई जाए। जो हिंसा में मारे गए उनको 1 करोड़ रुपए और सरकारी नौकरी दी जाए। जो घायल हुए हैं उनके परिवार को 50 लाख दिया जाए। दंगे में जिसका नुकसान हुआ, उसका सर्वे करके उनको मुआवजा मिले। अवैध घुसपैठियों को प्रदेश से बाहर किया जाए, बांग्लदेशी और रोहिंग्या को बाहर भेजा जाए। नूंह जिले या आसपास के गांव के लोगों को आर्म्स लाइसेंस दिया जाए। इलाके में अर्धसैनिक बलों की तैनाती की जाएगी, मेवात में हेड क्वार्टर बनाया जाए.जिन्होंने दंगा किया है, उनकी पहचान हो. साथ ही उनके घर की कुर्की की जाए।
‘सर्व जातीय महापंचायत’ नूंह जिले के किरा गांव में आयोजित किए जाने की योजना थी, लेकिन कानून व्यवस्था की मौजूदा स्थिति को देखते हुए इसकी अनुमति नहीं दी गई। पलवल के पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) संदीप मोर ने रविवार को बताया कि पलवल में कार्यक्रम की अनुमति दे दी गई है। नूंह और पलवल पड़ोसी जिले हैं।
यह महापंचायत ‘सर्व हिंदू समाज’ के बैनर तले होगी, जिसमें विश्व हिंदू परिषद समेत कई हिंदू संगठन हिस्सा लेंगे। पुलिस ने कहा कि महापंचायत के लिए करीब 500 लोगों के एकत्र होने की अनुमति दी गई है और इस दौरान यदि कोई किसी भी प्रकार का नफरत भरा भाषण देता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। नूंह में भीड़ द्वारा विहिप की यात्रा पर हमला किए जाने की घटना और इसके बाद हुई हिंसा में दो होमगार्ड और एक इमाम समेत छह लोग मारे गए थे। इस बीच, गुरुग्राम में विहिप के नेता देवेंद्र सिंह ने दावा किया कि नूंह में 28 अगस्त को यात्रा फिर से शुरू की जाएगी।
ये भी पढ़ें- खड़गे ने PM पर साधा निशाना, कहा- मोदी सरकार ने देश की स्वास्थ्य प्रणाली को ‘बीमार’ बना दिया