बरेली: स्वास्थ्य विभाग का दावा, जिले में हर पांचवें व्यक्ति की हो चुकी स्क्रीनिंग

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली,अमृत विचार। जिले में अधिक से अधिक लोगों की जांच करने के लिए कोरोना संदिग्धों की तलाश जारी है। स्वास्थ्य विभाग की 347 टीमें प्रतिदिन जिले में नौ लाख लोगों तक पहुंच चुकी हैं, जबकि वर्ष 2011 में हुई जनगणना के अनुसार जिले की आबादी लगभग 44 लाख 50 हजार है। जिले में अब तक …

बरेली,अमृत विचार। जिले में अधिक से अधिक लोगों की जांच करने के लिए कोरोना संदिग्धों की तलाश जारी है। स्वास्थ्य विभाग की 347 टीमें प्रतिदिन जिले में नौ लाख लोगों तक पहुंच चुकी हैं, जबकि वर्ष 2011 में हुई जनगणना के अनुसार जिले की आबादी लगभग 44 लाख 50 हजार है। जिले में अब तक कुल 131085 जांचे हुईं हैं, जिसमें कुल 7694 लोग संक्रमित पाए गए। इनमें से स्क्रीनिंग के दौरान 73 हजार संदिग्धों की जांच हुई तो उनमें से करीब पांच हजार से अधिक लोग संक्रमित पाए गए हैं।

बीते माह में संक्रमण की दर जिले में बढ़ रही थी, ऐसे में इसे रोकने के लिए सबसे कारगर तरीका अधिक से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग कराने का निकाला गया। इसके लिए आशा और एएनएम की टीमें बनाई गईं हैं, जो घर-घर जाकर लोगों की स्क्रीनिंग कर रही हैं। इस समय जिले में कुल 347 टीमें सक्रिय हैं। इनमें से 179 टीमें ग्रामीण और 168 टीमें शहरी क्षेत्र में सर्वेक्षण का कार्य कर रही हैं। सभी टीमें एक दिन में करीब आठ हजार घरों के 50 हजार या इससे अधिक लोगों तक पहुंचकर उनकी स्क्रीनिंग करती है।

ऐसे करते हैं स्क्रीनिंग
लोगों की स्क्रीनिंग करने के लिए आशा और एएनएम को पल्स आक्सीमीटर और थर्मल स्कैनर आदि उपकरण दिए गए हैं। इस दौरान वह खांसी, जुकाम, बुखार सांस लेने में दिक्कत व अन्य बीमारियों की जानकारी लेती हैं।

“सर्विलांस टीमें अब तक नौ लाख से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग कर चुकी हैं। जिले में करीब 73 हजार लोगों की जांच हुई है, यह जांचें जारी हैं। प्रयास है कि हर घर के प्रत्येक सदस्य तक पहुंचकर उनकी स्क्रीनिंग कर जांच कराई जा सके। सर्विलांस टीमें रोजाना दो से चार सौ संदिग्धों की जांच कराने में सहयोग करती हैं।” -डा. अशोक कुमार, एसीएमओ

संबंधित समाचार