मुख्यमंत्री योगी ने गोरखपुर में लगाया जनता दरबार, अधिकारियों को दिए निस्तारण के आदेश

मुख्यमंत्री योगी ने गोरखपुर में लगाया जनता दरबार, अधिकारियों को दिए निस्तारण के आदेश

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आज रविवार को  गोरखपुर दौरे के दूसरे दिन गोरखनाथ मंदिर के परिसर में जनता दरबार लगाया। इस दौरान में सीएम योगी से मिलने के लिए फरियादियों की भारी भीड़ दिखी। सीएम योगी ने एक-एक कर सभी की समस्याओं को सुनकार अधिकारियों को निस्तारण के आदेश दिए।

इससे पहले सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की। बता दें शनिवार को गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का शिलान्यस किया था। वहीं, आज रविवार को भी सीएम कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

जनता दरबार में लोगों की समस्या सुनने के बाद सीएम मोतीराम अड्डा में विशाल वेयरहाउस का उद्घाटन करेंगे। यह वेयरहाउस करीब 1.23 लाख वर्गफुट में बनाया गया है। वेयरहाउस की परियोजना में 30 करोड़ का निवेश हुआ है। इस परियोजना से करीब 1 हज़ार लोगों को रोजगार मिलेगा। वेयरहाउस का निर्माण मेसर्स श्री एसोसिएटस के द्वारा करवाया गया है।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: स्वतंत्रता दिवस को लेकर आज से बदला रहेगा राजधानी का रूट, कई मार्गों पर यातायात प्रतिबंधित