तुर्की ने स्वदेशी परीक्षण रॉकेट को अंतरिक्ष में किया प्रक्षेपित 

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

अंकारा। तुर्की ने स्वदेश में निर्मित परीक्षण रॉकेट को सफलतापूर्वक अंतरिक्ष में प्रक्षेपित किया है। तुर्की अंतरिक्ष एजेंसी ने जानकारी दी है।

अंतरिक्ष एजेंसी ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, “अंतरिक्ष तक पहुंचने के हमारे देश के प्रयासों के तहत, घरेलू और राष्ट्रीय प्रौद्योगिकियों से विकसित परीक्षण रॉकेट को इग्नेडा से सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया गया।

” इस रॉकेट को प्रमुख तुर्की हथियार और मिसाइल निर्माता रोकेटसन द्वारा विकसित किया गया है। तुर्की अंतरिक्ष एजेंसी ने बताया कि रॉकेट का इच्छित लक्ष्य 550 किलोमीटर की ऊंचाई तक पहुंच रहा है।

यह भी पढ़ें- चीन के साथ अगले चरण की होगी सैन्य वार्ता, टकराव वाले स्थानों से सैनिकों को शीघ्र पीछे हटाने पर जोर देगा भारत

संबंधित समाचार