बांदा: शिक्षिका ने भाई के साथ मिलकर पति को पीटा, जानें मामला
बांदा। शिक्षिका ने अपने भाई के साथ मिलकर पति को बेरहमी से मारपीट कर जख्मी कर दिया। शोरशराबा सुनकर आसपास के लोग दौड़ पड़े। किसी तरह समझा बुझाकर मामले को शांत कराया। घायल ने घटना की जानकारी डायल 112 को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे उठाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहां उसका उपचार किया जा रहा है।
बांदा: शिक्षिका ने भाई के साथ मिलकर पति को पीटा
— Amrit Vichar (@AmritVichar) August 12, 2023
बिसंडा थाना क्षेत्र के सिंहपुर गांव का मामला pic.twitter.com/PWVt3Wk0qM
बिसंडा थाना क्षेत्र के सिंहपुर गांव के पल्हरी पुरवा निवासी कामता प्रसाद (35) पुत्र गोरेलाल ने शुक्रवार की शाम अपनी पत्नी से पूछा कि उसने भांजे और भतीजे को खाना दिया या नहीं। इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि पत्नी ने अपने भाई के साथ मिलकर उसे बेरहमी से मारपीट कर जख्मी कर दिया। इससे उसका पैर टूट गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उठाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जिला अस्पताल में भर्ती कामता प्रसाद ने बताया कि उसने मेहनत करके अपनी पत्नी को पढ़ाया लिखाया और वह शिक्षिका बन गई। पत्नी और भाई ने मिलकर उसे मारा पीटा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
यह भी पढ़ें;-बहराइच: डबल डेकर बस और दो ट्रैवलर सीज, वाहन संचालकों में हड़कंप