रुद्रपुर: प्रकाश हत्याकांड में आरोपी भाई व दो बहनों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
फरार दो आरोपियों की सरगर्मी से शुरू की तालाश
शुक्रवार की देर रात प्रीत बिहार में हुआ था हत्याकांड
रुद्रपुर, अमृत विचार। शुक्रवार की देर रात प्रीत बिहार कॉलोनी में हुए प्रकाश हत्याकांड का चंद घंटों में पर्दाफाश करते हुए कोतवाली पुलिस ने हत्यारोपी भाई व उसकी दो बहनों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि हत्याकांड में शामिल दो भाईयों की पुलिस सरगर्मी से तालाश कर रही है।
शनिवार को खुलासा करते हुए एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल और सीओ सदर अनुषा बडोला ने बताया कि शुक्रवार की रात करीब साढे़ 9 बजे के करीब प्रीत बिहार कॉलोनी में प्रकाश चौहान (19) का वहीं के रहने वाली राजीव चौधरी और संजीत चौधरी के साथ किसी बात को लेकर मामूली कहासुनी हो गई। जिसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि उनके बीच झगड़ा होने लगा।
जिस पर दोनों युवकों ने अपनी बहन काजल, सपना और भाई प्रदीप चौधरी को भी मौके पर बुला लिया। जिसके बाद सभी प्रीत बिहार कॉलोनी बारादरी मार्ग गली-5 निवासी प्रकाश को खींच कर अपने कमरें में ले गए और बेहरमी से पीटने के बाद तलवार से हमला कर उसकी हत्या कर दी।
मामले में पुलिस ने मृतक की बहन काजल चौहान की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर हत्यारोपियों की तालाश शुरू कर दी थी। बताया कि शनिवार की दोपहर को खबर मिली कि हत्याकांड का मुख्य आरोपी राजीव चौहान अपनी दोनों बहनें काजल चौधरी और सपना चौधरी के साथ भागने की फिराक में है। जिसके बाद पुलिस ने कॉलोनी के आसपास घेराबंदी कर हत्यारोपी भाई और उसकी दोनों बहनों को गिरफ़्तार कर लिया, जबकि हत्याकांड में नामजद संजीत चौधरी और प्रदीप चौधरी की सरगर्मी से तालाश शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: क्या बारिश का पानी हो गया है एसिडिक? क्या हो सकता है इससे नुक्सान?
