बहराइच: बाइक में अचानक लगी आग, जलकर हुई राख, Video वायरल

बहराइच: बाइक में अचानक लगी आग, जलकर हुई राख, Video वायरल

मटेरा, बहराइच, अमृत विचार। जिले के बरदहा बाजार में शनिवार दोपहर में एक बाइक में अज्ञात कारणों से आग लग गई। इससे अफरा तफरी मच गई। आसपास के लोगों ने बालू डालकर आग बुझाया। खैरीघाट थाना क्षेत्र के बरदहा बाजार में शनिवार दोपहर में कई बाइक खड़ी थी। तभी अचानक खड़ी बाइक में अज्ञात कारणों से आग लग गई। कुछ ही देर में बाइक आग की लपटों से घिर गई। इससे आसपास मौजूद लोगों में अफरा तफरी मच गई।

 

बाइक संख्या यूपी 40 एएच 2172 किसकी है और कैसे आग लगी है। इसकी जानकारी नहीं हो सकी है। आसपास के लोगों ने बालू और मिट्टी डालकर आग बुझाया। आग लगने की जानकारी पुलिस को दी। थानाध्यक्ष कमल शंकर चतुर्वेदी ने बताया कि आग लगने की जानकारी मिली है। बाइक किसकी है जांच करवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि शायद शार्ट सर्किट से बाइक में आग लगी है।

यह भी पढ़ें:-मिशन 2024: अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर बोला हमला, कार्यकर्ताओं से की यह बड़ी अपील