अयोध्या : लापता शिक्षक का 10 दिन बाद भी नहीं लगा सुराग, सीओ से मिला शिक्षक संघ 

अयोध्या : लापता शिक्षक का 10 दिन बाद भी नहीं लगा सुराग, सीओ से मिला शिक्षक संघ 

अयोध्या,अमृत विचार। संदिग्ध हाल में लापता रुदौली क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मटौली में कार्यरत शिक्षक हौसला प्रसाद का दस दिन बाद भी कोई सुराग नहीं मिल पाया है। शनिवार को शिक्षक संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने सीओ रुदौली से मुलाकात कर लापता शिक्षक की जल्द तलाश की मांग की है। जल्द तलाश न होने पर संगठन ने आंदोलन की चेतावनी दी है। 

मूलरूप से इनायतनागर थाना क्षेत्र के अछौरा निवासी शिक्षक हौसला रुदौली कोतवाली क्षेत्र के प्रकाशपुरम खैरनपुर में किराए का कमरा लेकर रहते थे। शिक्षक की पत्नी मीरा देवी का कहना है कि 4 अगस्त की सुबह वह रोज की तरह अपने स्कूल गए थे, लेकिन साथी शिक्षकों को आवश्यक कार्य का हवाला देकर निकल गए। किराए के आवास पर बाइक खड़ी कर कहीं चले गए और फिर वापस नहीं लौटे। मोहल्ले वाले भी कुछ बता नहीं पा रहे। घटना के दौरान वह अपनी ससुराल आई हुई थी। खोजबीन के बावजूद कोई सुराग न मिलने पर 7 अगस्त को लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। 

लापता शिक्षक की तलाश अभी तक न हो पाने को लेकर शनिवार को अखिल भारतीय शिक्षक संघ के जिला संरक्षक आलोकेश रंजन, ब्लॉक अध्यक्ष अशोक यादव, अशोक वर्मा, फूलचंद सरोज, पूर्व माध्यमिक विद्यालय शिक्षक संघ के दीपक वर्मा एवं अफ़ज़ाल आदि ने सीओ रुदौली से मुलाकात की। दस दिन बाद भी शिक्षक की तलाश पूरी न हो पाने पर आक्रोश जताया गया तथा एक सप्ताह में तलाश पूरी करने की मांग की गई।

ये भी पढ़ें -अयोध्या: 33 सेंटीमीटर घटा जलस्तर, 60 फीसदी बढ़ी दुश्वारियां, 35 गांवों में अब फैल रही बीमारियां

ताजा समाचार

बाराबंकी: पुलिस मुठभेड़ में एक शातिर चोर गिरफ्तार, दूसरा फरार...एक ही रात में कई गुमटियों को बनाया था निशाना
उत्तराखंड में नए साल पर देर रात तक जश्न मना सकेंगे पर्यटक
बुमराह और सिराज ने सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा, ऑस्ट्रेलिया को लंच तक 158 रन की बढ़त
29 दिसंबर का इतिहास : आज ही के दिन राजीव गांधी के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली थी अभूतपूर्व विजय
Kanpur में यौन शोषण का मामला: ACP मोहसिन की पीएचडी की एनओसी निरस्त, पुलिस मुख्यालय के अफसरों के आदेश पर दर्ज कराएंगे बयान
Unnao में सड़क हादसा: एक्सप्रेस-वे पर पलटा लोडर, 26 दर्शनार्थी हुए घायल, खाटू श्याम व मेंहदीपुर बालाजी से दर्शन कर लौट रहे थे