मऊ से आजमगढ़ ट्रांसफर हो बेटी का केस, सड़क पर उतरे छात्रा के परिजन
आजमगढ़। यूपी के आजमगढ़ जिले में बीते दिनों प्रिंसिपल के टॉर्चर से परेशान छात्रा ने 31 जुलाई को स्कूल की तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली थी। मामले में पुलिस ने प्रिंसिपल और क्लास टीचर के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया था। मामले में केस आजमगढ़ से मऊ ट्रांसफर होते ही अगले आरोपियों को जमानत मिल गई थी।
जिसे लेकर छात्रा के परिजनों ने आज शनिवार को सड़क पर उतर कर सरकार से इंसाफ की गुहार लगाई है। छात्रा के परिजनों का कहना है कि मामले की विवेचना आजमगढ़ को दी जाय। एसपी अनुराग आर्य पर पूरा भरोसा है। परिजनों ने कहा कि मामले में हाइकोर्ट के साथ ही सीएम योगी से जल्द मुलाकात कर न्याय की मांग करेंगे।
यह भी पढ़ें:-आगरा: पुलिस चौकी में युवक ने दरोगा की कुर्सी पर बैठकर बनाया रील, वीडियो वायरल
