VIDEO: ब्वॉयफ्रेंड कर रहा था बेवफाई, लड़की ने बैठाया ऐसा जुगाड़... AI की मदद से पकड़ा रंगे हाथ
नई दिल्ली। आज के समय में कपल्स के लिए एक दूसरे के प्रति वफादार बहुत ही मायने रखती है, क्योंकि पूरा रिश्ता ही सच्चाई के ऊपर ही टिका होता है, लेकिन कौन सच और कौन झूठ बोल रहा है इसका पता करना मुश्किल हो जाता है।
क्या आपने सोचा है टेक्नोलॉजी की मदद से इसका पता भी लगाया जा सकता है, तो हम आपको बता दें, एक लड़की ने अपने ब्वॉयफ्रेंड की सच्चाई जानने के लिए कि वह उसे चीट तो नहीं कर रहा, पता लगाने के लिए ऐसा जुगाड़ बैठाया कि सच्चाई उसके सामने आ गई।

बता दें, 22 साल की मिया डियो को अपने ब्वॉयफ्रेंड बिली पर शक था कि वह उसे चीट तो नहीं कर रहा। मिया ने AI की मदद से अपने ब्वॉयफ्रेंड की सच्चाई जान ली। मिया को कई दिनों से बिली का बरताव का अजीब लग रहा था, उसे शक हुआ कि कुछ तो गड़बड़ है। मिया ने अपना दीमाग लगाया और सबसे पहले बिली की आवाज कॉपी करती है, उसके बाद एआई की मदद से आवाज का क्लोन कर उसके दोस्त को फोन लगाती है।
https://www.instagram.com/p/CrN_j6OOt2x/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again
आवाज इतनी फिट बैठती है कि बिली के दोस्त को शक ही नहीं होता और उसकी पोल खोल देता है। बिल्ली की आवाज में एआई कहता है कि कल मैं शराब के नशे में था , मैंने कुछ गड़बड़ की, बताओ मैंने क्या किया? इतना सुनते ही बिली का दोस्त ने सब बात बता दी। कहा कि कल तूने पार्टी में बहुत शराब पी और लड़की को किस भी किया।
इतना सुने ही डियो भड़क गई और बिली की सारी सच्चाई सामने आ गई कि वह उसे चीट कर रहा था। डियो ने पूरा मामला एक वीडियो में रिकॉर्ड किया और टिकटॉक पर शेयर कर दिया। जैसे ही डियो ने वीडियो शेयर की, लोग कमेंट करने लगे और खुद भी एआई की मदद लेने की लिए कहने लगे कि हम भी यही कोशिश करके देखेंगे।
यह भी पढ़ें- महिला के फोन का बिल आया 1.65 करोड़ रुपये, देखकर उड़े होश, कंपनी ने बताई ये वजह
