मेरठ: अचानक धू-धूकर जलने लगी कार, आग की लपटें देख मची अफरा-तफरी

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

मेरठ। मेरठ के कंकरखेड़ा में खिर्वा फ्लाईओवर के नीचे संदिग्ध परिस्थितियों में एक डस्टर गाड़ी में आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें काफी ऊंचाई तक उठने लगीं। वहीं इस दौरान आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। बताया गया कि कार सवार तीन युवक मौके से भाग गए। सूचना पर फायर ब्रिगेड और थाना पुलिस पहुंची। फायर ब्रिगेड ने बामुश्किल आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया। 

बता दें कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र की खिर्वा फ्लाईओवर के नीचे एक डस्टर कार में तीन युवक बैठे हुए थे। इसी बीच डस्टर कार में अचानक से शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप ले लिया। आग लगती देख आसपास राहगीरों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई। वहीं, कार सवार और राहगीरों ने मिट्टी डालकर आग पर काबू करने का प्रयास किया। लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका।

राहगीरों की सूचना पर डायल 112, थाना पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने लगभग 200 मीटर पहले ही सारा ट्रैफिक रोक दिया था। वहीं, पुलिस के पहुंचने से पहले कार सवार तीनों युवक मौके से फरार हो गए। पुलिस ने तीनों युवकों की तलाश की लेकिन, उनका कोई सुराग नहीं लग सका। उधर, फायर ब्रिगेड की टीम ने लगभग आधे घंटे बाद आग पर किसी तरह काबू पा लिया। हालांकि तब तक गाड़ी पूरी तरह जल चुकी थी। 

ये भी पढे़ं- मेरठ: पोते ने दादा को जमीन के लालच में मारी गोली, मौत

 

संबंधित समाचार